Ladki Ka Dance Video: लड़की ने अचानक मेट्रो में शुरू कर दिया डांस, लोग पीछे खड़े अंकल का रिएक्शन ही देखते रह गए…

Woman Dancing In Crowded Delhi Metro : इन दिनों एक लड़की का डांस वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें एक लड़की मेट्रो कोच में बप्पी लहरी और नेहा भसीन के ‘अस्सलाम-ए-इश्कुम’ सॉन्ग पर नाचती नजर आ रही है। वैसे तो यह वीडियो 21 मई को ‘परी शर्मा’ नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किया गया था।
Metro Main Ladki Ka Dance : दिल्ली मेट्रो में आखिरी बार कब सफर किया था? अगर लंबा टाइम गुजर चुका है तो भैया… अब मेट्रो में आपको पब्लिक कान में हेडफोन लगाए या फिर मोबाइल चलाते ही नहीं बल्कि नाचते, गाने के साथ विचित्र कारनामों को अंजाम देती भी नजर आ सकती है। क्योंकि रील्स के चक्कर में लोगों ने मेट्रो को वायरल होने का प्लेटफॉर्म बना दिया है। इन दिनों एक लड़की का डांस वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें एक लड़की मेट्रो कोच में बप्पी लहरी और नेहा भसीन के ‘अस्सलाम-ए-इश्कुम’ सॉन्ग पर नाचती नजर आ रही है। वैसे तो यह वीडियो 21 मई को ‘परी शर्मा’ (pari_sharma2319) नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किया गया था। लेकिन अब ट्विटर पर भी यह वीडियो छा गया है।
लोग देखते रह गए अंकल का रिएक्शन

इस 24 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की दिल्ली मेट्रो के कोच में डांस कर रही है। कोच यात्रियों से भरा है। लेकिन लड़की अपनी धुन में मस्त होकर नाचती नजर आती है। पर भैया… जब वह अचानक नाचता शुरू करती है तो लोग-बाग सोच में पड़ जाते हैं। किसी को समझ नहीं आता कि यह हुआ क्या? कुछ यात्री इधर उधर हो जाते हैं, तो युवती के पीछे मतलब वहीं दरवाजे के पास खड़े एक अंकल उसको देखते हुए ऐसे रिएक्शन देने लगते हैं कि भैया इंटरनेट की जनता को लड़की के डांस से ज्यादा अंकल के रिएक्शन की बात कर रहे हैं।
दिल्ली मेट्रो में मनोरजंन की कमी नहीं

दिल्ली मेट्रो के इस वीडियो को ‘हंसना जरूर है’ (@HasnaZarooriHai) नाम के ट्विटर हैंडल से 9 जून को पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा – दिल्ली मेट्रो में मनोरजंन की कमी नहीं। इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 31 हजार से अधिक व्यूज और छह सौ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – अंकल जी देखते ही रह गए। दूसरे ने लिखा- पीछे देखो पीछे। जबकि कुछ ने कहा कि मेट्रो को क्या ही बना रखा है। आपकी क्या राय है? कमेंट में बताइए।
अंकल जी पर अटक गईं लोगों की नजरें…
पहले भी वायरल हो चुका है ये डांस वीडियो
https://www.instagram.com/reel/Csecvu1NX8_/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==