CG NEWS: रायपुर में युवती की मौत पर बवाल:थाने पहुंचे परिजन पुलिस से भिड़े, कारोबारी सिसोदिया को गिरफ्तार करने की मांग…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 9, 2023
रायपुर// रायपुर में शहर की एक पॉश कॉलाेनी में हुई युवती की मौत पर बवाल हो गया। शुक्रवार को मृतका के परिजन पंडरी थाने पहुंच गए। भीड़ पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाने में घुसने लगी। लोगों की भीड़ ने मेन रोड पर चक्काजाम कर दिया। आस-पास के दूसरे थानों से पुलिस स्टाफ बुलाकर भीड़ को हटाया गया। नाराज लोग पुलिस अफसरों से भी भिड़ गए, बहस करने लगे। युवती की संदिग्ध मौत को परिजन हत्या की आशंका जताते हुए जांच करने और कारोबारी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। मुश्किल से जांच का भरोसा दिलाकर प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने वापस भेजा।
कारोबारी को गिरफ्तार करने की मांग।
दरअसल शुक्रवार को पंडरी थाने में हुआ या बवाल 6 जून को हुई वारदात से जुड़ा था। मोवा इलाके में पाम बेलिजियो नाम की सोसायटी में ये घटना हुई है। 7वें माले से गिरकर भोली बघेल नाम की युवती की मौत हो गई थी। उसकी उम्र करीब 24-25 साल बताई गई है। वह सिद्धार्थ सिसोदिया नाम के कारोबारी के घर साफ-सफाई का काम करती थी। मामले की जांच पंडरी थाने की पुलिस कर रही है। इस मामले में उसी दिन कलेक्टर को ज्ञापन देकर हाई लेवल जांच की मांग की गई थी, परिजनों ने अंदेशा जताया कि युवती की हत्या की गई है।
परिजनों ने घेर दिया थाना।
मामले में बवाल होता देख, इस केस की जांच अलग से करवाई जा रही है। अब क्राइम युनिट की टीम भी तफ्तीश कर रही है। कारोबारी सिद्धार्थ व उनके परिवार के सदस्यों के अलावा उनके घर में काम करने वाले पूर्व कर्मचारियों की जानकारी मांगी गई है। सबसे अलग-अलग पूछताछ की जाएगी। खबर है कि इससे पहले भी कारोबारी के घर काम करने वाले कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ी थी।
युवती का शव यूं पड़ा मिला था।
मां को बार-बार पूछ रहा बच्चा
मृतका भोली का चार साल का बेटा है, वह बार-बार में अपनी मां को पूछ रहा है। वह मां को इधर-उधर ढूंढ रहा है। उसका रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन उसे समझाने की कोशिश कर रहे हैं। परिजन उससे झूठ बोल रहे हैं कि उसकी मां बाहर गई है। वह जल्द लौट आएगी।
जहां से गिरकर हुई मौत, वहां 5 फीट ऊंची दीवार
पुलिस इस मामले को हादसा के साथ खुदकुशी के अलावा हत्या से भी जोड़कर जांच कर रही है। दरअसल शादीशुदा युवती की जहां से गिरकर मौत होने की बात कही जा रही है, वहां लगभग 5 फीट की दीवार है। ऐसे में अगर सफाई के लिए वहां चढ़ने पर उसे किसी भी तरह के स्टूल की जरूरत होगी, लेकिन घटना स्थल से ऐसी कोई चीज नहीं मिली। इस वजह से किसी हादसे की जगह खुदकुशी या हत्या की आशंका जतायी जा रही है।