खुलेआम सज रही जुए की महफिल का VIDEO: रेलवे क्षेत्र में दांव लगाने लगती है भीड़, पुलिस ने कहा-ये दूसरे इलाके का मामला…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 8, 2023

इस तरह खुलेआम जुआ खेलते हुए जुआरी। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। - Dainik Bhaskar

इस तरह खुलेआम जुआ खेलते हुए जुआरी। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

छत्तीसगढ़ के भिलाई में जुआ सट्टा का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है। भिलाई तीन के रेलवे क्षेत्र में खुलेआम जुआ खेलने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस बेबस नजर आ रही है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि वो एरिया जीआरपी के अंडर में आता है, इसलिए वहां कार्रवाई नहीं कर सकते हैं।

पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतरगत रेल नगर आता है। यहां स्थित भिलाई तीन रेलवे स्टेशन से लगी कॉलोनी में जुआ, सट्टा पट्टी, ऑनलाइन बैटिंग खिलाए जाने की शिकायत मिल रही थीं। अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

इस तरह खुलेआम जुआ खेलते और दांव लगाते लोग।

रेल नगर में जयराम और सूरज नाम के युवक ये सारा अवैध कारोबार चला रहे हैं। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें जयराम जुआ खिला रहा है और वहां लोग रुपए फेंककर दांव लगा रहे हैं। भिलाई तीन जीआरपी थाने के टीआई राजकुमार बीरझा को जब फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं जीआरपी डीएसपी अख्तर अली का कहना है कि वो इस पर कड़ी कार्रवाई करवाएंगे।

पुरानी भिलाई पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।

पुरानी भिलाई पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।

पुलिस के अधिकारियों ने खड़े किए हाथ
यहां चल रहे जुए के अवैध कारोबार को रोकने में पुलिस नाकाम है। जब यहां के डीएसपी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो एरिया रेलवे का है। वहां जीआरपी का कंट्रोल रहता है। वहां जुआ खिलाने की काफी शिकायतें मिल रही हैं। डीएसपी ने कहा कि वो एसपी दुर्ग से कार्रवाई के लिए विशेष अनुमति लेंगे, उसके बाद वहां रेड की कार्रवाई की जाएगी।

अवैध गांजा और शराब का भी होता है कारोबार
रेल नगर के जिस क्षेत्र में यह अवैध काम होता है वो स्लम एरिया है। यहां पर लोगों द्वारा गांजा और अवैध शराब बेचने का काम भी होता है। यहां तक पहुंचने का रास्ता काफी संकरा है। जब भी पुलिस यहां रेड मारने के लिए जाती है तो यहां के लोगों को पहले ही पता चल जाता है और पुलिस के पहुंचने तक सारा अवैध सामान ये लोग हटा देते हैं।