राजनांदगांव : सियान जतन क्लीनिक योजनांतर्गत जिले में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 8, 2023
राजनांदगांव(CITY HOT NEWS)/
आयुष विभाग द्वारा सियान जतन क्लीनिक योजनांतर्गत शासकीय आयुष पॉली क्लीनिक राजनांदगांव, शासकीय होम्योपैथी औषधालय डोंगरगढ़, शासकीय आयुर्वेद औषधालय बेलरगोंदी छुरिया में गुरूवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शासकीय आयुष पॉली क्लीनिक की आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सक्सेना ने बताया कि जिले के सभी शासकीय आयुर्वेद औषधालय में प्रत्येक माह के प्रथम गुरूवार को सियान जतन क्लीनिक योजना अंतर्गत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। वृद्धजनों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सियान जतन कार्यक्रम अंतर्गत नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही है। इसके अंतर्गत उन्हें चिकित्सा संबंधी परामर्श एवं सेवाएं दी जा रहीं है। शिविर में चिकित्सीय परामर्श, औषधि, रसायन चिकित्सा, पंचकर्म चिकित्सा द्वारा उपचार किया जाता है।
छुरिया विकासखंड के ग्राम बेलरगोंदी में आयोजित शिविर का शुभारंभ ग्राम के सियान श्री धन्नु लाल पटेल, श्री रामविलास पाल, श्री पुनाराम, श्री किशन वर्मा, श्रीमती पुनिया बाई ने भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना कर किया गया। शिविर में वृद्ध रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें मरीजों को नि:शुल्क आयुर्वेद औषधि एवं आयुष काढ़ा प्रदान किया गया। शिविर में नि:शुल्क बीपी, डायबिटीज की नि:शुल्क जांच की गई। शिविर में प्रभारी डॉ. अनिरूद्ध पटेल, फार्मासिस्ट आयुर्वेद श्री देवदास साहू, श्री शंकर लाल कवर, योग शिक्षक श्री छगन राम वर्मा, आरएचओ श्री महेन्द्र पाल ने अपनी सेवाएं दी।