लाखों रुपए कीमत का पुस्तैनी हीरा चोरी: अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 7, 2023
भिलाई// छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक व्यक्ति का लाखों रुपए कीमत का पुस्तैनी हीरा चोरी होने का मामला सामने आया है। भिलाई नगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 6 में रहने वाले महेश सोनी ने भिलाई नगर थाने में पैत्रक हीरा सहित अन्य सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि उनकी सेक्टर 6 सिविक सेंटर मॉर्केट में शॉप नंबर 34 में मिनी मार्केट नाम से दुकान है। वो अपने दुकान में वाल पेपर पोस्टर, गिफ्ट आईटम फोटो फ्रेमिंग का समान बेचते हैं। 17 फरवरी 2023 को वो अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे। अगले दिन दुकान पहुंचा तो ताला टूटा मिला। दुकान के अंदर सारा समान बिखरा पड़ा हुआ था। अंदर से बहुत सारे वाल पेपर, पोस्टर, गिफ्ट आइटम और फोटो फ्रेमिंग का समान चोरी हो गया था। इन सब सामान के साथ काउंटर में रखा पैतृक हीरा का नग भी नहीं था। चोर उसे भी चोरी करके ले गए हैं।
भिलाई नगर पुलिस स्टेशन
साढ़े तीन महीने बाद लिखवाई रिपोर्ट
पुलिस का कहना चोरी की वारदात 17 फरवरी 2023 को लगभग साढ़े तीन महीने पहले हुई है। पीड़ित अभी उसकी शिकायत दर्ज करा रहा है, जबकि उसे उसी दौरन शिकायत दर्ज कराना था। पुलिस का कहना उन्होंने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित से हीरे के नग की फोटो मांगी गई है, जिससे उसे खोजने में आसानी हो सके।