KORBA: सर्वर रूम में तार के सहारे लटक रहा था जहरीला कोबरा 3 घण्टे अटकी रही सबकी सांस, 3 घण्टे अटकी रही सबकी सांस

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 5, 2023

COBRA IN SBI SERVER ROOM कोरबा// छत्तीसगढ़ राज्य में कोरबा जिले के रिहायशी क्षेत्र मानिकपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में उस वक्त हड़कंप मच गई जब सर्वर रूम में तार के सहारे लटका एक जहरीला काला कोबरा नजर आया। जहरीला नाग निकलने से अफरा-तफरी मची रही।
स्टेट ऑफिसर ऋतुराज सोनी के कहने पर वहां के कर्मचारी बी.पी साहू के द्वारा आरसीआरएस संस्था के प्रमुख सर्पमित्र अविनाश यादव को इसकी जानकारी दी गई।


शनिवार को स्टेट बैंक मानिकपुर शाखा के सर्वर रूम में फाइल के ऊपर एक कोबरा फन फैला कर आराम फरमा रहा था जिसे देख वहां के कर्मचारियों के होश उड़ गए, और शोरगुल होने लगा, जिससे सांप इधर-उधर भागने लगा। लोग उस नजारे को देख काफी भयभीत हो गए। जानकारी मिलते ही सर्पमित्र अविनाश यादव वन विभाग को सूचित कर अपने टीम के सदस्य उमेश व गौरव के साथ बैंक पहुंचे। अविनाश ने देखा कि सांप शोरगुल की वजह से इधर से उधर भाग रहा था। अविनाश और उसकी टीम के द्वारा सर्वर रूम को खाली कराते हुए वहां की फाइलों को हटवाया। इसके बाद मॉनिटर टेबल को सब्बल के सहारे उठाकर इसके नीचे छिपे कोबरा को रेस्क्यू किया गया। इस पूरे अभियान में लगभग 3 घंटे का समय लगा। काफी मशक्कत के बाद सर्पमित्रो ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। उपस्थित लोगों के द्वारा टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। सर्पमित्रों द्वारा पास के ही जंगल में उसे सुरक्षित छोड़ दिया गया।
अविनाश ने कहा है कि यदि आपके घर में या आस पास कोई भी सर्प या वन्य जीव दिखे तो उन्हें मारे नहीं बल्कि हमसे संपर्क करें…
हेल्पलाईन नं – 9827917848
7987957958, 9009996789