जगदलपुर : स्थानीय मिलेटस का उपयोग पोषण आहार में करें:- कलेक्टर श्री विजय दयाराम के..

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: May 31, 2023

  • महिला एवं बाल विकास विभाग की विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक

जगदलपुर,(CITY HOT NEWS)//

कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने कहा कि बजन त्यौहार में बच्चों की वास्तविक स्थिति का उल्लेख करें और गंभीर कुपोषित बच्चों पर अधिक मेहनत करने आवश्यकता है। सुपोषण योजना और पूरक पोषण आहार में स्थानीय स्तर पर मिलने वाले उत्पाद रागी, कोदो, कुटकी, कोसरा जैसे मिलेटस को जोड़ते हुए हितग्राहियों को लाभांन्वित करने का प्रयास करें। कलेक्टर मंगलवार की शाम जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।
कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हेतु लंबे समय से एक जगह पदस्थ सुपरवाईजरों को अन्य स्थलों पर पदस्थ करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना, पूरक पोषण योजना, रेडी-टू-ईट, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सक्षम योजना, मिशन वासल्य योजना सहित सखी वन स्टाप सेंटर सहित विभाग के रिक्त पदों की भर्ती के संबंध में भी चर्चा किए। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज सिन्हा, समस्त सीडीपीओ और सुपरवाईजर एवं संबंधित शाखा के प्रभारी उपस्थित थे।