KORBA : 2 ट्रकों की टक्कर के बाद लगी भीषण आग, ट्रक में सिलेण्डर फटा, चालक-परिचालक बुरी तरह घायल..
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: May 31, 2023
कोरबा (CITY HOT NEWS)//
जिले के बागों थाना अंतर्गत एनएच 130 कटघोरा चोटिया सड़क मार्ग में भारी भरकम वाहनों की बढ़ती संख्या एवं नौतपा की तेज तपिश के कारण अचानक वाहनों में आग लग जाने के कारण ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है, ऐसा ही एक दिल दहला देने वाली घटना बीती मंगलवार 30 मई की रात घटित हुई है।
घटना टोल प्लाजा से महज 500 मीटर की दूरी राजेश्वरी पेट्रोल पंप के सामने की बताई गई है। डायल 112 की टीम को कंट्रोल सेंटर रायपुर से सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जलते वाहन में फंसे 2 लोगों को मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल तत्काल इलाज हेतु पोड़ी उपरोड़ा रवाना किया गया, !
घटना इस प्रकार हैकि सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से सुचना मिला कि बांगो थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम-चोटिया में दो ट्रकों की टक्कर से आग लग गई है एवं नेशनल हाईवे-130 में जाम कि स्थिति निर्मित हो गई है सूचना पर बांगो कोबरा-1 की टीम आरक्षक संजीव कंवर एवं डायल 112 के चालक नीरज पांडे , ने घटनास्थल पर तत्काल रवाना होकर कॉलर के बताए हुए स्थान पर पहुंचे जहां देखा कि एक ट्रक क्रमांक सी जी.11.ऐ वाई 6175 में भीषण आग लगी हुई थी जिसमें सवार चालक एवं परिचालक बुरी तरीके से वाहन में फंसे हुए थे जिन्हें टीम द्वारा राहगीरों की मदद से आनन-फानन में कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया।