कोरबा:: नगर निगम के RRR सेंटर से जरूरतमंद हो रहे लाभान्वित…

कोरबा (सिटी हॉट न्यूज। नगर पालिक निगम कोरबा में मेरी लाईफ – मेरा स्वच्छ शहर कम्पैन के तहत स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा RRR सेंटर की शुरुवात की गई है। इससे अनेक जरूरत मंदो को लाभ मिल रहा है।

इस संबंध में जानकारी के अनुसार 20 मई से 5 जून तक शहर के सभी 19 एसएलआरएम सेंटर में रिड्यूस रीसायकल रियूस के सिद्धान्त पर संचालित RRR सेंटर का शुभारंभ किया गया है, जिसमे अनुपयोगी कपड़ा, बर्तन, किताब, जूता-चप्पल, प्लास्टिक की वस्तुएं, खिलौने इत्यादि लिया जाता है एवं उसको जरूरतमंद को प्रदान किया जाता है, एवं रीसायकल किया जाता है।

इस दौरान अपर आयुक्त श्री खजांची कुम्हार, सहायक स्वास्थ अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक श्री सुनील कुमार वर्मा, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्री गौरव सिंह,श्री धनमोहन रात्रे, एम. आई. एस. एक्सपर्ट श्री नवीश गुप्ता, सुश्री अर्पिता राम, एवं स्व सहायता समूह के सदस्य उपस्थित थे।