Shubman Gill का शानदार शतक, GT शान से लगातार दूसरी साल फाइनल में, CSK से होगा आमना-सामना…

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 27, 2023

    

कल क्वालीफायर-2 में एक बार फिर से शुभमन गिल का बल्ला गरजा। सीजन का तीसरा शतक लगाया और अपनी टीम को एक अहम मुकाबले में एकतरफा जीत दिला दी। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के सामने गुजरात टाइटंस ने कल 62 रन से जीत हासिल कर ली। 234 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी मुंबई 13 ओवर तक सही खेल रही थी, मगर फिर मोहित शर्मा के घातक गेंदबाजी के सामने टीम के पसीने छूटने लगे।

कल सबसे पहले तो बारिश की वजह से मुकाबला आधा घंटा लेट शुरू हुआ और बल्लेबाजी पिच पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी की जगह गेंदबाजी करने का फैसला ले लिया। उसके बाद गुजरात के इनफॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक आतिशी पारी खेली और 60 गेंद पर 126 रन बना दिए। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हमेशा से गिल का बल्ला बोला है और वो इस मैदान पर अलग रंग में नजर आते हैं और इसको ध्यान में रखते हुए माही आर्मी को फाइनल में चौकन्ना भी रहना होगा। इसके बाद पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज आकाश माधवाल ने 5 रन देकर 5 विकेट लिए थे, मगर कल वो कप्तान रोहित की उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए और 4 ओवर में 52 रन दे बैठे। हालांकि उन्होंने एक महत्वपूर्ण विकेट शुभमन गिल का चटकाया, मगर तब तक देर हो चुकी थी और गिल अपना काम पूरा कर चुके थे। 

वहीं 30 रन के निजी स्कोर पर टिम डेविड ने गिल का कैच भी छोड़ा था, जिसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा। अगर वो कैच पकड़ा जाता तो हो सकता है कि मैच का रिजल्ट कुछ और होता। 234 रन के विशाल लक्ष्य के सामने पहले ही चोट की वजह से ईशान किशन को मैच से बाहर जाना पड़ा और कनकशन के रूप में उनकी जगह पर विशू विनोद को बल्लेबाजी करने भेजा गया, मगर वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे। वहीं मुंबई के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा, सूर्या और ग्रीन ने पूरी कोशिश की लेकिन लक्ष्य इतना दूर था कि संघर्ष अधूरा रह गया। ग्रीन ने 30, सूर्या 61 और तिलक ने 14 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। उनके बाद भी उम्मीद थी कि मुकाबला मुंबई के पक्ष में जा सकता है क्योंकि टिम डेविड क्रीज पर मौजूद थे, मगर फिर मोहित शर्मा ने तूफान मचा दिया। सिर्फ 2.2 ओवर फेंक कर उन्होंने 10 रन दिए और 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनके अलावा शमी, राशिद को 2-2 विकेट मिले और जोशुआ लिटिल ने एक महत्वपूर्ण विकेट कैमरून ग्रीन का विकेट लिया।

प्लेयर ऑफ द मैच रहे शुभमन गिल के शतक से अब लगातार दूसरे सीजन में गुजरात टाइटंस फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है और फाइनल में एक बार फिर से सामना होगा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ। यह मुकाबला कल खेला जाएगा नरेंद्र मोदी स्टेडियम में, जहां गुजरात का रिकॉर्ड काफी बढ़िया हैं। वहीं बल्लेबाजी पिच पर देखना दिलचस्प होगा कि शुभमन गिल को धोनी की कप्तानी कैसे रोकती हैं। आईपीएल सीजन-16 की शुरुआत जिस दो टीम ने की थी, फाइनल भी उसी दोनों के बीच खेला जाना हैं। तो देखते है गुजरात टाइटंस अपनी ट्रॉफी को डिफेंड करता है या फिर धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स पांचवी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करती हैं।