KORBA:: पेट्रोल भरवाने के बाद किक मारते ही बाइक में अचानक लगी आग, कर्मी ने दिखाई सूझबूझ और फिर….

कोरबा। कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत निहारिका स्थित कुमार पेट्रोल पम्प में एक बाइक में आग लग गई। पेट्रोल भरवाने के बाद किक मारते ही बाइक में अचानक आग लग गयी।

23 मई को सुबह 11 से 11:30 बजे के मध्य हुई घटना का वीडियो वायरल है। बाइक में आग लगते ही युवक बाइक से उतर गया और बाइक गिर पड़ी।

इस दौरान वहां मौजूद पेट्रोल पम्प के कर्मचारी ने सूझबूझ का परिचय दिया और अग्निशमन यंत्र से आग पे काबू पाया। इसके बाद यहां दूसरे कर्मचारी भी पहुंचे। घटना की वजह शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। फिलहाल समय रहते एक बड़ी घटना को टाल दिया गया।