निगम में मनाया गया झीरम श्रद्धांजली दिवस, अधिकारी कर्मचारियों ने शहीदों की स्मृति में रखा दो मिनट का मौन, शांति स्थापित करने की ली शपथ…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: May 25, 2023
कोरबा (CITY HOT NEWS))// छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम कोरबा में दिनांक 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षो तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य भाई, बहनों की स्मृति में झीरम श्रद्धांजली दिवस मनाया गया। निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौनधारण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजली समर्पित की एवं छत्तीसगढ़ राज्य को शांति का टापू बनाने की शपथ ली।
इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री खजांची कुम्हार, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी एवं पवन वर्मा, संपदा अधिकारी श्रीधर बनाफर, सहायक अभियंता विवेक रिछारिया, सहायक लेखाधिकारी अशोक देशमुख, सहायक कार्यालय अधीक्षक अरविंद वानखेडे एवं उत्तम साहू, अरविंद कुमार पाण्डेय, दिवाकांत जायसवाल, रामेश्वर कंवर, प्रदीप सिकदर, नितिन शर्मा, शंकर साहू, प्रकाश निषाद, रामकृष्ण सोनी, आनंद दुबे, अरूण मिश्रा, अरूण वर्मा, हेमंत गभेल, जी.एस.चंदेल, रमाशंकर पाण्डेय, भावेश यादव, परमेश्वर शर्मा, गोलेराम बरेठ, बीना एंथोनी, आभा सिंह, आदर्श दहायत, धनेश यादव, सरस देवांगन, शांतिलाल सोनी, अजय शुक्ला, अभिषेक नवरंगे, कुशल सिंह गोंड़, फुलकुमारी तिवारी, विनीता सिंह, मालती सोनी, तारा भगत, सचिन, एच.डी.महंत, कृष्णादास महंत, रतन सिंह, दीनबंधु महंत, मनोज श्रीवास, रामखिलावन साहू, समीर, साधराम कंवर, सुभाष राठिया, जनीराम पटेल, विकास टण्डन, कमलकांत शर्मा, गायत्री, तुलसी, शीतला, तिहारिन बाई, तिलकाबाई, जीवनलाल कर्ष, अशोक जायसवाल, आदि उपस्थित थे।