Dulhan Ka Dance: बिंदास दुल्हन ने ‘मनिके मांगे हिते’ पर किया बेहतरीन डांस, सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा वीडियो…

Dulhan Ka Viral Dance: शादियों में खाने-पीने और बैंड बाजा के बाद तब तक रौनक नहीं लगती है, जब तक कि बाराती और घराती, धमाकेदार डांस न करें। बैगर डांस की शादियां अधूरी सी लगती है। हालांकि, अब चलन थोड़ा बदल चुका है। अब घराती या बाराती नहीं बल्कि खुद दूल्हा-दुल्हन जमकर डांस करते हैं। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Bride Dance Viral Video: एक जमाना था, जब दुल्हनें अपनी शादी में बामुश्किल नजरें उठाकर देखती थीं। लेकिन अब दुल्हनों का शरमाना छोड़िए, वे एक-एक चीज पर अपनी पसंद-नापसंद जाहिर करती हैं। साथ ही अपनी शादी को जमकर एंजॉय करती हैं। ब्राइड की एंट्री से लेकर डांस तक सब कुछ अब ट्रेंड के तौर पर देखा जाता है। अभी तक दुल्हन के डांस के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर Viral हो चुके हैं, लेकिन इन दिनों जो वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, उसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में दुल्हन ने अपनी शादी में इतना जबरदस्त डांस किया है कि लोग उनके डांस के दीवाने हो गए हैं।
खूबसूरत डांस!

वायरल क्लिप में ब्राइड ‘मनिके मांगे हिते’ पर परफेक्ट मूव्स दिखाती नजर आ रही है। पर्पल लहंगे में दुल्हन न सिर्फ खूबसूरत लग रही है, बल्कि अपने लटके-झटके से सभी का ध्यान भी खींच रही है। इंस्टाग्राम पर सुनैना खेरा (@sunainakhera) नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है। 19 फरवरी को शेयर किए गए क्लिप को खबर लिखे जाने तक 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही यूजर्स इस पर कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- क्या सिर्फ मुझे देखा कि दुल्हन ने जूते पहने हैं। दूसरे ने कमेंट किया- खूबसूरत। आपको ये वीडियो कैसा लगा? कमेंट कर हमें जरूर बताएं।
यहां देखें वायरल डांस वीडियो-
https://www.instagram.com/reel/Co1X58MOeNP/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==