आयुक्त ने महात्मा गांधी अर्बन इंड्रस्ट्रियल पार्क (यू.आई.पी.ए.) की ली बैठक
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: May 24, 2023
कोरबा(CITY HOT NEWS)/ आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने नगर पालिक निगम कोरबा के प्रशासनिक कार्यालय साकेत भवन के सभाकक्ष में महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क के संबंध में शहर के व्यवसायियों की बैठक ली। जिसमें जिले के चेम्बर आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रिज, कोरबा इकाई के अध्यक्ष श्री रामसेवक अग्रवाल तथा अन्य व्यापारिक संगठन एवं निगम के अधिकारीगण उपस्थित रहे। उक्त बैठक में महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क अंतर्गत स्थापित किए जाने वाले लघु एवं सूक्ष्म कुटीर उद्योगों एवं योजना के क्रियान्वयन के संबंध में आयुक्त ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस इंडस्ट्रियल पार्क में गोबर पेंट यूनिट, प्लास्टिक रिसाईकल ग्रेन, टायर रि-ट्रेडिंग, आटो मोबाईल सूक्ष्म इंडस्ट्रिज, अगरबत्ती, मिक्चर फैक्ट्री, नारियल से निकले बूच से नारियल रस्सी का निर्माण कार्य, पैकेज ड्रिकिंग वाटर निर्माण इकाई एवं अन्य लघु परियोजनाएं संचालित की जानी है। जिसके संबंध में उपस्थित व्यवसायियों से चर्चा कर संचालित किए जा सकने वाले अन्य परियोजनाओं की जानकारी भी ली गई।
उक्ताशय के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क हेतु वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस में स्थित नंदी श्वान की रिक्त भूमि को उक्त परियोजना हेतु चयनित किया गया है। उक्त परियोजना अंतर्गत यदि किसी इंटरप्रोयनर के पास जगह की कमी है या पूंजी की कमी है या बेरोजगार है एवं इस प्रकार के उद्यम स्थापित करने के इच्छुक हों, ऐसे इंटरप्रोयनर व्यक्तियों को शासन अपना सहयोग प्रदान करते हुए इन परियोजनाओं के संचालन में पूर्ण मदद करेगा तथा बाउण्ड्रीवाल, शेड, रोड एवं अन्य आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर जो वांछित होगा उपलब्ध कराया जाएगा, इसके अतिरिक्त परियोजना के मार्केटिंग हेतु भी शासन का सहयोग उपलब्ध रहेगा।