Fitkari Ke Upay: फिटकरी के इन 8 चमत्कारी टोटकों में से कर लें कोई भी 1, बदल जाएगी किस्मत…
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 22, 2023
Fitkari Ke Upay: फिटकरी का प्रयोग एंटीसेप्टिक के अलावा कई टोटकों और उपाय में किया जाता है। इसके प्रयोग से आपको कई समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है और आपके अटके हुए कार्य भी पूरे हो सकते हैं। तंत्र शास्त्र में आम समस्याओं से मुक्ति के लिए फिटकरी के कई टोटके बताए हैं। आइए जानते हैं फिटकरी के इन उपाय और टोटकों के बारे में…
फिटकरी ज्यादातर घरों में मिल जाती है क्योंकि यह एंटीसेप्टिक के रूप में काम करती है और इसका रासायनिक नाम पोटेशियम एल्युमिनियम सल्फेट है। फिटकरी ना केवल आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि फिटकरी के प्रयोग से करियर, परिवार, धन, रोग समेत कई समस्याओं को खत्म कर सकते हैं। फिटकरी में कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं, यह पानी साफ करने से लेकर खून रोकने तक के कार्यों में प्रयोग की जाती है। साथ ही आफ्टर शेव भी कई भारतीय फिटकरी का यूज करते हैं। लेकिन तंत्र शास्त्र के अनुसार, आप फिटकरी के कुछ टोटकों से अपनी किस्मत बदल सकते हैं। फिटकरी में नकारात्मक ऊर्जा का खत्म करने की ताकत होती है और आसपास सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखता है, जिससे आप अपनी जिंदगी में वह प्राप्त कर सकें, जिसकी आपको इच्छा है। आइए जानते हैं फिटकरी के इन टोटकों के बारे में…
फिटकरी का पहला उपाय
दुकान, व्यापारिक स्थल या किसी प्रतिष्ठान में कोई ना कोई समस्या बनी रहती है या फिर कारोबार में अच्छी वृद्धि नहीं हो रही है तो काले कपड़े में फिटकरी को बांध लें और फिर उसके मेन गेट पर टांग दें। ऐसा करने से कार्य स्थल पर धीरे धीरे सभी समस्याएं खत्म होने लगेंगी और बरकत भी होगी।
फिटकरी का दूसरा उपाय
कर्ज की समस्या परेशान हैं और महंगाई में आमदनी कम लग रही है तो तंत्र शास्त्र का यह टोटका अवश्य करें। इसके लिए आप एक पान के पत्ते पर थोड़ी सी फिटकरी और सिंदूर को बांध लें और फिर शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे किसी बड़े पत्थर से इसको दबा दें। ध्यान रहे कि ऐसा करते समय कोई आपको देखे ना। यह उपाय आपको तीन बुधवार लगातार करना है। ऐसा करने से धीरे धीरे धन संबंधित समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी और परिवार की समस्याएं भी दूर हो जाएंगी।
फिटकरी का तीसरा उपाय
कोई ना कोई समस्या बनी रहती है या फिर बने बनाए कार्य अटक जाते हैं तो हर दिन थोड़ी सी फिटकरी को स्नान करने वाले जल में मिला लें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहेगी और आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी। साथ ही आपकी समस्याएं भी दूर होंगी और आर्थिक रूप से संपन्न भी हो जाएंगे।
फिटकरी का चौथा उपाय
कारोबार में समृद्धि और इंटरव्यू में सफलता के लिए पांच टुकड़े फिटकरी, एक बेल्ट (कमर में बांधने वाली) और छ: नीले फूल को नवमी तिथि के दिन मां दुर्गा को अर्पित कर दें। फिर दशमी तिथि को नीले फूलों को बहते जल में प्रवाहित कर दें और बेल्ट किसी कन्या को दे दें लेकिन फिटकरी के टुकड़ों को संभालकर रख लें। अगर आप इंटरव्यू या फिर कारोबार के किसी काम से जा रहे हैं तो फिटकरी के टुकड़े अपने पास रख लें। आपको सफलता अवश्य मिलेगी और धन वृद्धि के योग बनेंगे।
फिटकरी का पांचवा उपाय
धन प्राप्ति के लिए फिटकरी का यह आसान उपाय आपकी काफी मदद कर सकता है। धन प्राप्ति के लिए रात को सोने से पहले फिटकरी से अपने दांत साफ करें। वहीं कभी कभार पोछे के पानी में थोड़ा नमक और फिटकरी मिलाकर साफ सफाई करें। ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है। साथ ही परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहता है।
फिटकरी का छठवां उपाय
फिटकरी का टुकड़ा एक कटोरी में रखकर बाथरूम में रख दें और उसको हर महीने ध्यान से बदलते रहें। ऐसा करने से पारिवारिक सदस्यों की उन्नति होगी और आरोग्य की प्राप्ति होगी। साथ ही फिटकरी नकारात्मक ऊर्जा को अपने अंदर समाहित कर लेती है, ऐसा करने से धन वृद्धि के योग बनते हैं और अटके हुए धन की प्राप्ति होती है।
फिटकरी का सातवां उपाय
अगर घर में कोई नजर दोष से पीड़ित है तो फिटकरी का यह उपाय आपकी मदद कर सकता है। इसलिए आप पीड़ित व्यक्ति को लिटा दें और फिटकरी के टुकड़ों से सिर से लेकर पैर तक सात बार वार लें। ध्यान रहे कि फिटकरी को जब पैर की तरफ लेकर आएं तो तलवों पर फिटकरी का स्पर्श जरूर करवाएं, फिर फिटकरी को आग में डाल दें। ऐसा करने से बुरी नजर का दोष दूर होता है लेकिन डॉक्टर से अवश्य परामर्श लें।
फिटकरी का आठवां उपाय
पारिवारिक सदस्यों में किसी ना किसी वजह से लड़ाई झगड़ा होता रहता है तो फिटकरी का यह आसान उपाय आपके काम आ सकता है। इसलिए आप फिटकरी को बिस्तर के नीचे काले कपड़े में बांधकर रख लें। ऐसा करने से परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा और सभी सदस्य एक दूसरे का सम्मान करेंगे।
नोट : यह तमाम जानकारी जनरुचि को ध्यान में रखकर दी जा रहा है, ज्योतिष और धर्म के उपाय और सलाहों को अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं। कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं