‘समझ नहीं आ रहा कि जाना चाहिए या नहीं…’, शादी के कार्ड पर लिखी ये बात पढ़कर लोग सोच में पड़ गए…

Funny Mistake In Wedding Card : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक कार्ड लोगों को खूब हंसा रहा है। दरअसल, इसमें एक गलती है जिसकी वजह से अर्थ का अनर्थ हो गया। अब ये फोटोशॉप है या सच इसकी पुष्टी नहीं हुई है। पर इसे पढ़कर लोग मौज ले रहे हैं।
Indian Wedding Card : वेडिंग कार्ड के बिना भारतीय शादियां अधूरी हैं। जी हां, चाचा-मामा को भी जबतक शादी का कार्ड नहीं पहुंचता है, तब तक वे शादी में आने का मन ही नहीं बना पाते। भले ही आप फोन पर उन्हें दसियों बार शादी का निमंत्रण दे चुके हों! खैर, वक्त के साथ वेडिंग कार्ड बदल गए हैं। अब तो डिजिटल कार्ड भी बनते हैं। लेकिन इन सभी कार्ड में एक चीज नहीं बदली है, और वो है- ‘शादी में जलूल-जलूल आना’ या फिर ‘हल्दी है, चंदन है, रिश्तों का बंधन है।’ हालांकि, सोशल मीडिया पर ऐसे वेडिंग कार्ड भी वायरल हुए हैं जिनके डिजाइन और उन पर लिखी चीजें बहुत ही हटकर होती हैं। पर इन दिनों एक कार्ड लोगों को खूब हंसा रहा है। दरअसल, इसमें एक गलती है जिसकी वजह से अर्थ का अनर्थ हो गया। अब ये फोटोशॉप है या सच इसकी पुष्टी नहीं हुई है। पर इसे पढ़कर लोग मौज ले रहे हैं।
भेज रहा हूं स्नेह निमंत्रण…। हे मानस…

इस वेडिंग कार्ड में एक टायपो है, जिससे निमंत्रण पढ़ने वाला भी सोच में पढ़ जाए कि बंदा शादी में बुला रहा है या आने से मना कर रहा है। दरअसल, कार्ड पर लिखना था- भेज रहा हूं स्नेह निमंत्रण, प्रियवर तुम्हें बुलाने को। हे मानस के राजहंस, तुम भूल ना जाना आने को। पर भैया… इसमें एक मिस्टेक हो गई। छपने में हुई गलती कि वजह से ‘ना’ मिट गया। ऐसे में कार्ड पर लिखा है- भेज रहा हूं स्नेह निमंत्रण…। हे मानस…, तुम भूल जाना आने को।
गजब बेइज्जती है यार…

वेडिंग कार्ड की यह तस्वीर फेसबुक पेज ‘जोक्स ही जोक्स’ से पोस्ट किया गई। उन्होंने कैप्शन में लिखा- समझ नहीं आ रहा कि जाऊं या ना जाऊं? इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वैसे कुछ यूजर्स का कहना है कि ऐसी गलती छपाई वाले कर ही देते हैं। जबकि कुछ ने लिखा कि यह फोटोशॉप का कमाल है। बता दें, इस पोस्ट को न्यूज फाइल किए जाने तक तीन हजार से अधिक लाइक्स और तमाम कॉमेंट्स भी मिल चुके हैं। एक बंदे ने तो लिख दिया कि ये कार्ड तो देखा देखा लग रहा है। दूसरे ने लिखा कि गजब बेइज्जती है यार। अन्य ने कहा कि लगता है कि कार्ड छापने वाले ने बुलाने वाले के मन की बात छाप दी। वैसे इस पर आपकी क्या राय है? कॉमेंट में बताइए।