IPL 2023 Playoff Scenario: प्लेऑफ की जंग हुई रोमांचक, 4 टीमें बाहर, 1 जगह के लिए 3 टीमों के बीच कांटेदार टक्कर….

IPL 2023 Playoffs Chances आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायटंस ने अपनी जगह पक्की कर ली है जबकि चार टीमें केकेआर पंजाब किंग्स दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का सफर खत्म हो गया है।
नई दिल्ली// IPL2023 Playoffs Chances: आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायटंस ने अपनी जगह पक्की कर ली है। इस वक्त आरसीबी, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच प्लेऑफ के आखिरी स्पॉट के लिए जंग जारी है, जबकि चार टीमों का प्लेऑफ का सफर खत्म हो चुका है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और केकेआर शामिल हैं। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए समझते हैं कैसे RCB, MI और RR प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं?

IPL 2023: जानें कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है Rajasthan Royals?
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने अब तक सीजन में कुल 14 मैच खेलते हुए 7 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार का सामना किया है। इस वक्त राजस्थान टीम अंक तालिका पर 14 अंक के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए राजस्थान रॉयल्स को आरसीबी और मुंबई टीम के मैचों पर निर्भर रहना होगा।
अगर आरसीबी और मुंबई अपने आखिरी मैच हार जाती है, तो राजस्थान सीधा प्लेऑफ में पहुंच सकती है। इसक अलावा अगर आरसीब अपनवे बड़े अंतर से हार जडाती है तो रनरेट में अंतर पैदा होने से राजस्थान को प्लेऑफ में पहुंचने का चांस मिलेगा।
IPL 2023: जानें कैसे RCB प्लऑफ में पहुंच सकती है?
आरसीबी (RCB)टीम अगर अपने आखिरी लीग मैच में गुजरात को हरा देती है और नेट रनरेट को मुंबई इंडियंस से बेहतर कर लेती है तो आरसीबी सीधा प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लेगी। बता दें कि मुंबई इंडियंस से आरसीबी का नेट रनरेट काफी बेहतर है। ऐसे में आरसीबी को गुजरात से अगर आज हार मिलती है और मुंबई अपना आखिरी मैच जीत जाती है तो आरसबी पलेऑफ में पहुंचने में नाकाम हो जाएगी।