महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक: समाज के अंतिम व्यक्ति तक कांग्रेस सरकार की योजनाओं को पहुंचाना ही मूल उद्देश्य: अंकित वर्मा
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 18, 2023
कोरबा:- कोरबा विधानसभा प्रभारी श्रीमती अंकिता वर्मा ने कोरबा महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक ली।
टी पी नगर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय मे आयोजित उक्त बैठक में जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी कोरबा, ब्लॉक अध्यक्ष कु. राजमति यादव, श्रीमती सीमा उपाध्याय, गीता महंत, गौरी चौहान, शबनम खान, माधुरी धु्रव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए श्रीमती अंकिता वर्मा ने बताया कि जब से राज्य में कांग्रेस की सरकार ने सत्ता का बागडोर संभाला है तभी से गांव, गरीब, किसान और समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के साथ न्याय के जरिये उन्हें हक दिलाने का काम किया है। न्याय के रास्ते सबके वास्ते बनाए गए वह अब प्रदेश की खुशहाली का आधार बन गया है। उन्होंने बताया कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक कांग्रेस सरकार की योजनाओं को पहुचाना ही सरकार का मूल उदद्ेश्य है।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने अनेको महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर उतारा है। जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ में आमजनों में खुशहाली आई है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉ. खुबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, हाट बाजार क्लीनीक योजना, हमर क्लीनीक योजना, शिक्षा के क्षेत्र में निःशुल्क पुस्तक, गणवेश, सायकल वितरण योजना, कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी स्कूल व कालेज, समाज कल्याण के क्षेत्र में सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा, मुख्यमंत्री पेंशन योजना, इंदिरा गांधी, राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, निशक्तजन पेंशन योजना, परिवार सहायता योजना जैसी सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही इन योजनाओं से जरूरत मंद लोग वंचित ना रह जाए इसके लिए हमें प्रयास करने होंगे।