‘द केरल स्टोरी फिल्म नहीं आंदोलन है…’, Adah Sharma बोलीं- मेरे पास मांएं आंखों में आंसू लेकर आती हैं!
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 17, 2023
‘द केरल स्टोरी’ सिनेमाघरों में बंपर कमाई कर रही है। फिल्म को लेकर खूब विवाद हुआ। बैन भी लगा। अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने नए इंटरव्यू में कहा है कि ‘द केरल स्टोरी’ सिर्फ फिल्म नहीं, बल्कि एक आंदोलन है। अदा ने विरोध करने वालों को भी दो टूक शब्दों में जवाब दिया है।
हाइलाइट्स
- ‘द केरल स्टोरी’ वाली अदा शर्मा के दो टूब बोल- ये कौन तय करता है कि ‘प्रोपेंगेडा’ क्या है?
- अदा शर्मा बोलीं- मैंने वीडियोज में देखा है कि आतंकी महिलाओं पर कैसे जुल्म करते हैं
- अदा शर्मा का दावा- मैं खुद उन लड़कियों से मिली हूं, जिन्होंने उस खौफ को झेला है
तमाम विवादों के बीच ‘द केरल स्टोरी’ थिएटर्स में रंग जमा रही है। बीते 12 दिनों से टिकट खिड़की के बाहर लगने वाली लाइनें इसकी गवाही देती हैं। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म करीब 150 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म में शालिनी उन्नीकृष्णन का लीड रोल प्ले करने वाली अदा शर्मा इस रेस्पॉन्स से खूब एक्साइटेड हैं। डायरेक्टर सुदीप्तो सेन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर वह लगातार फिल्म को प्रमोट कर रही हैं। अदा शर्मा ने अब अपने एक नए इंटरव्यू में ‘द केरल स्टोरी’ को फिल्म नहीं, बल्कि ‘क्रांति’ बताया है। अदा शर्मा ने यह भी खुलासा किया है कि उन्होंने कुछ वीडियोज देखे हैं, जिनमें आतंकी संगठन महिलाओं को निशाना बना रहे हैं और उन पर जुल्म की इंतेहा कर रहे हैं।
‘रेडिफमेल’ को दिए इस ताजा इंटरव्यू में Adah Sharma कहती हैं कि उनकी खुद की जिंदगी बीते 12 दिनों में बदल गई है। वह कहती हैं, ‘मैं यह देख रही हूं कि देश के युवाओं को हमारी यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है। पिछले हफ्ते में मैंने चार बार एयरपोर्ट से उड़ान भरी। जब मैं पहले एयरपोर्ट पर होती थी तो फैंस मुझसे ‘1920’ और ‘कमांडो’ के बारे में बात करते थे। लेकिन अब मांएं मेरे पास आती हैं, उनकी आंखों में आंसू होते हैं, वह फिल्म के जरिए सबकी आंखें खोलने के लिए मुझे धन्यवाद देती हैं। मैं यंग लड़कियों से मिलती हूं, जिन्हें द केरल स्टोरी कूल लगती है।’