रायपुर : केशव कुर्रे ने मुख्यमंत्री को बताया कि वो 2016 से खनिज कार्यालय में दैनिक वेतन भोगी के रूप में काम कर रहा है…

रायपुर (CITY HOT NEWS)//
- भेंट-मुलाकात : धमतरी विधानसभा
केशव कुर्रे ने मुख्यमंत्री को बताया कि वो 2016 से खनिज कार्यालय में दैनिक वेतन भोगी के रूप में काम कर रहा है। स्थानीय कार्यालय के अधिकारी नियमित करने की माँग का आवेदन संचालनालय खनिज नहीं भेज रहे। केशव की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने जांच के निर्देश दिए हैं।