छत्तीसगढ़ में 347 पदों पर भर्ती: 18 मई को प्लेसमेंट कैंप, कई कंपनियां देंगी जॉब, बेरोजगार इंजीनियरों के लिए शानदार मौका…

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 17, 2023

दुर्ग// छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं। इस प्लेसमेंट कैंप में निजी नियोजकों द्वारा 347 अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। कैंप में इंजीनियरिंग किए हुए बेरोजगार भाग ले सकते हैं।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग में 18 मई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में शक्ति इंटरप्राइज ट्रांसपोर्ट नगर दुर्ग, एसीएमडब्लू. ऑटोमेशन प्रा.लि, टेक्नोटॉस्क बिजियस सोल्यून प्रालि, प्रकाश ज्वेलर्स शनिचरी बाजार दुर्ग, एनआईआईटी लिमिटेड के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।

इनके द्वारा तीन सौ 47 पदों पर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को इससे संबंधित अधिक जानकारी रोजगार कार्यालय की वेबसाइट या कार्यालयीन समय में रोजगार केंद्र में जाकर मिल जाएगी।

पंजीयन के लिए पहुंचना होगा समय पर
जो भी अभ्यर्थी इस प्लेसमेंट कैंप में हिस्सा लेना चाहते हैं वो जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में 18 मई को सुबह 10:30 बजे पहुंच जाए। वहीं पर उनका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके बाद उनकी योग्यता के अनुसार नियोक्ता कंपनी द्वारा उनका इंटरव्यू लिया जाएगा।

सभी दस्तावेज के साथ पहुंचे केंद्र
इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए जरूरी डाक्यूमेंट अपने साथ लेकर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग पहुंचेंगे। इस भर्ती में भाग लेने के लिए उनके पास रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन और छत्तीसगढ़ का मूल निवासी प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।