35 राजस्व निरीक्षक बने नायब तहसीलदार: प्रमोशन के साथ किया गया ट्रांसफर, आरआई ज्योति सिंह रायपुर की नायब तहसीलदार बनीं…कोरबा से इन्हे मिला प्रमोशन…

छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य में पदस्थ राजस्व निरीक्षकों का प्रमोशन किया है। इसके अलावा कई आरआई को प्रमोट कर दूसरे जिलों में ट्रांसफर भी किया गया है। कुछ अफसरों को पुराने ही जिलों में पोस्टिंग मिली है। रायपुर की RI ज्योति सिंह को नायब तहसीलदार रायपुर बनाया गया है।

दीपेंद्र सिंह पटेल को रायपुर से धमतरी भेजा गया है। योगिता बंजारे को कबीरधाम RI से दुर्ग का नायब तहसीलदार बनाया गया है। इस आदेश में कुल 35 RI को प्रमोशन के साथ कुछ को ट्रांसफर भी मिला।

देखे पूरी लिस्ट-