यूनिसेफ, एम.सी.सी.आर और चांपा प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में बाल अधिकारों पर मीडिया कार्यशाला का आयोजन..नई पीढ़ी के पत्रकारों के लिए सजगता के दिशा में अभिनव प्रयास…
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 12, 2023
- मीडिया ट्रेनिंग एवं बाल अधिकार पर वर्कशॉप (मीडिया प्रशिक्षण कार्यशाला ) का एक अभिनव प्रयास ।
समाचारों का सरोकार लोक मंगल होना चाहिए, समाधान कारक पत्रकारिता ही आज समाज को नई दिशा दे सकते हैं – डॉक्टर शाहिद अली विभागाध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय, रायपुर
चांपा (सिटी हॉट न्यूज) । संयुक्त राष्ट्र संघ की इकाई यूनिसेफ छत्तीसगढ़, मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट्स (एम सी सी आर) एवम् प्रेस क्लब चांपा के संयुक्त तत्वावधान में कोसा, कांसा एवं कंचन की नगरी, चांपा में दिनांक 11 मई 2023 को ” मीडिया ट्रेनिंग एवं बाल अधिकार कार्यशाला ” मीडिया प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि बाल पारितोष दास सामाजिक चेतना विषेशज्ञ यूनिसेफ छत्तीसगढ़,ने कहा कि ••••आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में ज्यादातर अभिभावक क यही इच्छा होती हैं कि उनका बच्चा स्कूली पढ़ाई से लेकर खेलकूद, गीत-संगीत और अन्य सभी गतिविधियों में सबसे आगे रहे और इसके लिए हर संभव प्रयास करता हैं लेकिन वे सोचने-समझने कि कोशिश हि नही करते कि बच्चें कि मानसिक क्षमता कितनी हैं और उन्हें कैसे विकसित किया जाए ।
बच्चों को नैतिक शिक्षा दि जाना चाहिए। बच्चों को इंपोटेंड किजिए तभी परिवार, समाज और देश आगे बढ़ेगा । उन्होंने कहा कि एक नवजात शिशु को जन्म के दिनों तक मां का दूध पिलाने से रोग प्रतिरोधक शक्ति विकसित होती हैं। मदर का हेल्थ ठीक नही हैं तो पावडर दूध पिलाना चाहिए । मां के दूध से बेहतर कुछ नहीं हैं । इसके पूर्व प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा एवं छतीसगढ़ जनलिस्ट यूनियन जांजगीर-चांपा के अध्यक्ष और प्रेस क्लब चांपा के सचिव मूलचंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष विक्रम तिवारी ने आमंत्रित अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया । संयुक्त तत्वाधान में ओम सिटी स्थित होटल रीत में आयोजित यह प्रयास अपने आप में पत्रकारों के लिए ना केवल एक अभिनय प्रयास हैं बल्कि जांजगीर-चांपा एवं शक्ति जिले के पत्रकार बंधुओं ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया बल्कि अपनी बातें भी शेयर किया । कुशाभाऊ पत्रकारिता विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष शाहिद अलि खान ने कहा कि समाचार का सरोकार लोकमंगल होना चाहिए । समाचार-पत्र हमारे समाज , देश और विश्व का दर्पण है, इसके माध्यम से ही हम देश-विदेश के किसी कोने में हुई घटना का अवलोकन कर सकते हैं । समाधान कारक पत्रकारिता ही आज समाज को नई दिशा दे सकते हैं । वरिष्ठ पत्रकार और एम सी सी आर के समन्वयक डी. श्याम कुमार ने कहा कि मीडिया और बाल अधिकार कार्यशाला में, मीडिया कलेक्टिव ऑफ चाइल्ड राइट्स के समन्वयक और वरिष्ठ पत्रकार ड़ी. श्याम कुमार ने कहा कि, मीडिया के साथी समाज के सबसे प्रमुख घटक हैं और यही सामाजिक चेतना एवं सकारात्मक बदलाव में मुख्य भूमिका निभाते हैं, ऐसे में समाज के सबसे मुख्य कड़ी बच्चे और महिलाएं इनके लिए जो सफल प्रयास करने की आवश्यकता है, वह मीडिया के सहयोग से ही पूर्ण हो सकता है।
प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष सरदार कुलवंत सिंह सलूजा ने अपनी पत्रकारिता यात्रा के रोचक संस्मरण सुनाया । मूलचंद गुप्ता सचिव प्रेस क्लब ने प्रशिक्षण कार्यशाला के विषय पर जानकारी दिया। कार्यशला के द्वितीय सत्र में, डॉक्टर अंकित शर्मा, विवेकानंद विष्वविद्यालय नईदिल्ली, फोटोग्राफी विशेषज्ञ, आनलाईन माध्यम से कार्य शाला में शामिल पत्रकार बंधुओं से रुबरु हुए और उन्होंने पत्रकारिता के फोटों ग्राफी कला के गुर रोचक तथ्यपरक सिखाएं । इस अवसर पर एक -दिवसीय कार्यशाला में गौरव कुमार गुप्ता , तारकेश्वर पटवा, रवि पटेल, शशिभूषण सोनी , उगेश्वर केवट, अजय कुमार कैवत्य, जितेद्र तिवारी बिर्रा , एकांश पटेल, राजेश सिंह क्षत्रीय, श्रीमति यशवंत रानी क्षत्रीय, बलराम दास वैष्णव , विक्रम तिवारी, जतिन्दर पाल सिंह, विवेक शर्मा, शैलेष शर्मा , दिलीप कुमार यादव, चेतन साहू , विजय कुमार लहरे, महेंद्र कुमार खाण्डे, भूपेंद्र लहरे, उदय मधुकर, प्रदीप कुमार शर्मा, योम प्रकाश लहरे, चितरंजक सिह पटेल, संतोष सोनी, संदीप सोनी, कीर्ति कुमार अग्रवाल, पंकज देवडा़ , रामखिलावन यादव, राकेश केशरवानी, अजय अग्रवाल, अशोक कुमार अग्रवाल, संतोष देवांगन, आशीष कुमार अग्रवाल, हरीश पाण्डेय, भीम देवांगन सहित बडी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।