प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने सभी निगमों के महापौर एवम सभापति की ली बैठक..दिए आवश्यक दिशा निर्देश…कोरबा से भी महापौर और सभापति हुए शामिल…
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 11, 2023
कोरबा (सिटी हॉट न्यूज)।। – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने राजीव भवन रायपुर में प्रदेश भर के 14 नगर निगमों के महापौर एवं सभापति की बैठक ली। नगर पालिक निगम कोरबा की ओर से महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद एवं सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी इस बैठक में शामिल हुए । दोनों ने प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा को बुके देकर उनका सम्मान किया।
बैठक में छत्तीसगढ़ प्रसेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष एवं विधायक श्री मोहन मरकाम द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। तत्पश्चात प्रदेश प्रभारी कु0 शैलजा ने सभी महापौर व सभापति को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 एवं लोकसभा 2024 में आप सभी को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है एवं संगठन के साथ समन्वय बनाकर कड़ी मेहनत के साथ दी गई जिम्मेदारियों का आप सभी को पालन करते हुए अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी को विजय दिलाना है। साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं जनता की समस्याओं को त्वरित रूप से निराकृत करने में आप सभी को सक्रिय भूमिका निभानी है। इसके पश्चात सभी महापौर एवं सभापति को एक-एक कर अपनी बातें व सुझाव रखने हेतु आमंत्रित किया गया, जिस पर उपस्थित महापौर एवं सभापति ने अपनी-अपनी बातें रखी एवं सुझाव दिए।
बैठक में उपस्थित सभी महापौर व सभापति की बात सुनने के पश्चात बैठक में विशेष रूप से उपस्थित नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया द्वारा महापौर व सभापति की बातों पर ध्यान देते हुए उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए जनसमस्याओं के निराकरण हेतु उनकी मांगों को त्वरित रूप से पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ ही, तात्कालिक राहत एवं विकास कार्य हेतु 03 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर निगम के महापौर को रूपये 01 करोड़ एवं सभापति को रूपये 50 लाख तक के कार्य कराए जाने की घोषणा की, वहीं 03 लाख से कम आबादी वाले निगम के महापौर को रूपये 75 लाख एवं सभापति को रूपये 25 लाख तक के तात्कालिक राहत एवम विकास कार्य कराये जाने की घोषणा की। इस घोषणा के पश्चात सभी महापौर व सभापति ने करतल ध्वनि से नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में कांग्रेस को विजय दिलाने का आश्वासन दिया।
इस बैठक को छत्तीसगढ़ प्रदेश के सहप्रभारी, सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री सप्तगिरी शंकर उल्का, डॉ.चंदन यादव, श्री विजय जांगिड़ ने भी संबोधित किया । पी0 सी0 सी0 प्रभारी महामंत्री श्री रवि घोष, पी.सी.सी. प्रवक्ता श्री आनंद शुक्ला तथा मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री विनोद वर्मा बैठक में उपस्थित थे।