रायपुर : छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड स्थापना दिवस समारोह 11 मई को

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 10, 2023

  • मेधावी छात्र-छात्राओं, उत्कृष्ट मदरसा शिक्षकों, संचालकगण और
  • समाज के प्रतिष्ठितजनों का होगा सम्मान

रायपुर(CITY HOT NEWS)//

छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के 21वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 11 मई को स्थापना दिवस समारोह का आयोजन दोपहर 3.30 बजे न्यू सर्किट हाउस रायपुर के कन्वेंशन हॉल में किया गया है।     स्थापना दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में प्रावीण्य सूची में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं, उत्कृष्ट मदरसा शिक्षकों, संचालकगण और समाज के प्रतिष्ठितजनों को सम्मानित किया जाएगा।  

छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री अलताफ अहमद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के स्थापना दिवस समारोह में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वन एवं परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर करेंगे। कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

समारोह में संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, विधायक एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम श्री अरूण वोरा, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, विधायक एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल श्री कुलदीप जुनेजा, विधायक श्री देवेन्द्र यादव, महापौर नगर निगम रायपुर श्री एजाज ढेबर, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम श्री गिरीश देवांगन, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग श्री महेन्द्र सिंह छाबड़ा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी श्री मोहम्मद असलम खान, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू अकादमी श्री इदरीस गांधी, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्या मंडलम् डॉ. सुरेश शर्मा, अध्यक्ष केशकला बोर्ड श्री नंदकुमार सेन, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग श्री आर.एन. वर्मा, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग श्री हफीज खान, महापौर नगर निगम दुर्ग श्री धीरज बाकलीवाल, महापौर नगर निगम भिलाई-चरोदा श्री निर्मल कोसरे, उपाध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण श्री शिव सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू अकादमी डॉ. नजीर अहमद कुरैशी और अध्यक्ष जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक दुर्ग श्री राजेन्द्र साहू को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।