स्कॉर्पियो पलटी, 3 महिलाओं की मौत: शॉदी समारोह में शामिल होने जा रहे थे लोग, टायर फटने के बाद पेड़ से टकराई गाड़ी; 4 घायल…

हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो पलटने के बाद सड़क किनारे पेड़ से भी टकरा गई। - Dainik Bhaskar

हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो पलटने के बाद सड़क किनारे पेड़ से भी टकरा गई।

जगदलपुर// छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के किलेपाल में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियों अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे 3 महिलाओं की मौत और लगभग 4 लोग घायल हुए हैं। ये सभी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। मगर रास्ते में गाड़ी का टायर फट गया और यह हादसा हो गया है।

जानकारी के मुताबिक जिन लोगों की मौत हुई वे सभी बीजापुर से जगदलपुर शादी में जा रहे थे। स्कॉर्पियो में कुल 7 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि टायर फटने के बाद गाड़ी 2 से 3 बार पलट गई। फिर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।

हादसे के बाद सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई स्कॉर्पियो।

हादसे के बाद सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई स्कॉर्पियो।

वहीं आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह से लोगों को गाड़ी के अंदर से निकाला। तब तक महिलाओं की मौत हो गई थी, जबकि 4 लोग घायल थे। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंची। परिजनों को सूचना दे दी गई है।