रायपुर : रीपा में चल रही गतिविधियों का मुख्यमंत्री ने किया अवलोकन…
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 8, 2023
रायपुर( CITY HOT NEWS)//
. सबसे पहले देखा गोबर पेंट यूनिट, जय बुढ़ा देव स्वसहायता समूह की सदस्य सुनीता ध्रुव ने बताया कि पिछले 2 माह ही हुए गोबर से प्राकृतिक पेंट का निर्माण करते। 860 लीटर गोबर बेच चुके हैं। इससे 62 हजार रुपए की आमदनी हो चुकी है।
. दोना पत्तल यूनिट का संचालन कर रही माँ अंबे स्वसहायता समूह की सदस्य गनेशिया पटेल ने बताया कि दस हजार बंडल दोना पत्त बना चुकी हैं । दो महीनों में 20 हजार की आमदनी हो चुकी है। सीमार्ट में भी पत्तल बेच रहे हैं और साप्ताहिक बाजार भी भेज रहे हैं।
. इसके बाद चंदली रीपा में ही संचालित हो रहे जूता चप्पल यूनिट का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया। वंदे मातरम स्वसहायता समूह की पुष्पा खुंटे ने बताया कि एक महीने में ही 309 नग स्लीपर बेच चुकी हैं। इससे 11 हजार 400 रुपए की आय हुई ।
. इसके बाद मुख्यमंत्री ने डिस्प्ले यूनिट प्रशिक्षण कक्ष देखा और वाई फाई की सुविधा आरंभ की।
. सदस्यों ने मुख्यमंत्री को यहां हो रहे मछली पालन के बारे में भी बताया। कहा कि यहां तीन तालाब हैं। पुष्पा ने मुख्यमंत्री को बताया कि हमारे पास तीन तालाब हैं और एक क्विंटल मछली हमने निकाली है। इससे दो लाख रुपए की आमदनी की संभावना है।