रायपुर के होलसेल एजेंट से एक करोड़ की ठगी: ठगों ने बाजार से कम दाम में चना सप्लाई करने का वादा किया, फिर दिया धोखा…

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 7, 2023

रायपुर// रायपुर में एक होलसेल एजेंट से करीब एक करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। गुजरात के 2 एजेंटों ने बाजार रेट से कम दाम में चना सप्लाई करने के लिए पैसे वसूले। फिर उन्होंने न माल भेजा और न ही पैसे लौटाए। एजेंट ने जब उनसे संपर्क किया तो वे टालमटोल करने लगे और फोन बंद कर फरार हो गए। इस मामले में आजाद चौक थाने की पुलिस जांच कर रही है।

राजकुमार दम्मानी का रामसागर पारा में ऑफिस है। उनका यहां के लोकल व्यापारियों को होलसेल में माल सप्लाई करने का काम है। जिसके बदले वे कमीशन लेते हैं। कुछ महीने पहले उनकी मुलाकात दो व्यापारियों से नागपुर के अनाज मंडी में हुई थी। उन्होंने खुद को सूरत गुजरात का एजेंट बताया था। उन्होंने खुद का नाम फिरोज और आतिफ लखानी बताया था।

उन्होंने पीड़ित से 3 हजार क्विंटल चना का सौदा 4850 रुपए की दर से किया था। जिसकी रकम 1 करोड़ 46 लाख रुपए को एडवांस में भेजने को कहा था। राजकुमार ने उनसे जुड़े रायपुर के 3 फर्म लक्ष्मी इंटरप्राइजेस, तिरुपति ट्रेडर्स एवं मां भवानी इंटरप्राइजेस के लिये उन्होंने ऑर्डर कंफर्म कर लिया। फिर उन्हें अलग-अलग किश्तों में ये पैसे उनके दिये बैंक खाते में भेज दिए।

ऑफर का झांसा भी दिया

आरोपियों ने पीड़ित से कहा था कि यदि तुम एडवांस में पैसे दे दोगे तो तुमको ऑफर मिलेगा। यह बात सुनकर भी एजेंट उनकी बातों में आ गया था। उसने सौदे की पूरी रकम सूरत के व्यापारियों को भेज दी। ठगों ने 2 दिन में माल भेजने की बात की। लेकिन वे बीते एक महीने से लगातार टालमटोल करने लगे। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।

केस दर्ज

इस मामले को लेकर आजाद चौक थाने के TI नितेश ठाकुर ने कहा कि फिलहाल FIR दर्ज कर ली गई है। हम जांच कर रहे हैं की रकम किस खाते में ट्रांसफर हुए हैं। संबंधित बैंक से सूचना ली जा रही है। आरोपियों की पतासाजी कर टीम रवाना की जाएगी।