KORBA NEWS: करतला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी आग, मची अफरा-तफरी…

- पुलिस ने जान पर खेलकर बुझाई आग
कोरबा// करतला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई जब अस्पताल के बैटरी रुप में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग का दायरा बढ़ने लगा और उसका विस्तार रिकाॅर्ड रुम तक हो गया, जिसके कारण अस्पताल का प्रथम तल आग और धुएं से भर गया। आग और धुएं से विचलित मधुमक्खियों का दल अस्पताल के भीतर प्रवेश कर गया जिससे स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई और सभी अपनी जान बचाकर भागने लगे। आग लगने की सूचना मिलते ही करतला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अपनी जान पर खेलकर आग को काबू में किया। घटना के दौरान अस्पताल में आधा दर्जन गर्भवति और पांच शिशुवति का उपचार चल रहा था जो बाल बाल बच गई। आगजनी के कारण रिकाॅर्ड रुप में रखे सभी दस्तावेज जलकर स्वाहा हो गए। सोलर सिस्टम में शाॅर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आ रही है।