CG News:: खड़े ट्रक को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, 3 की मौत: इलाज करवाकर लौट रहा था एसआई का परिवार; रास्ते में हादसा, 3 घायल….

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 5, 2023

गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। - Dainik Bhaskar

गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जशपुर ।।। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। ये सभी एक ही परिवार के थे जो घर के एक सदस्य का इलाज करवाकर वापस स्कॉर्पियों से लौट रहे थे। इसी दौरान इनकी गाड़ी ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके चलते तीनों की मौत हो गई है। वहीं 3 लोग घायल हो गए हैं। हादसा पत्थलगांव थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, चरखापारा निवासी विपिन खलखो (40) मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ है। वो शुक्रवार को अपने बेटे का इलाज कराने के लिए जशपुर गए हुए थे। उसके साथ स्कॉर्पियो में पत्नी, बच्चे समेत 6 लोग थे।

बताया जा रहा है कि सभी विपिन के बेटे का इलाज करवाकर लौट रहे थे। तभी पाकरगांव के पास एक ढाबे के करीब हादसा हो गया । स्कॉर्पियो ने रोड किनारे खड़ी कैप्सूल ट्रक को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी पत्नी ओरेलिया (35) और 3 साल के बेटे आरुष की मौत हो गई। जबकि उसके पिता रेमिश (70), बेटी अंशिका, अनुष्का और विपिन घायल हो गए थे।

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।

इलाज के दौरान पिता की मौत

घटना के बाद आस-पास के लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। यहां इलाज के दौरान विपिन के पिता रेमिश की भी मौत हो गई है। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद स्कॉर्पियो 20 मीटर तक पीछे चले गई। उसके परखच्चे उड़ गए हैंं।

पानी भरने गया था ट्रक का ड्राइवर

थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया घायलों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में किसी तरह से निकालकर उन्हें अस्पताल भेजा गया है। साथ ही शवों को भी पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। ये भी बताया गया है कि कैप्सूल ट्रक का चालक गाड़ी खड़ी कर पानी भरने गया था। तभी स्कॉर्पियो ने उसे पीछे से टक्कर मारी है।