इंजीनियर पति ने अपनी शिक्षिका पत्नी को बोलेरो से कुचला, फिर रॉड से पीट-पीटकर मार डाला…पत्नी की मौत को हादसा दिखाने की भी कोशिश की… CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी पकड़ाया

बालोद// छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पति ने अपनी टीचर पत्नी को बोलेरो से कुचला, फिर रॉड से पीट-पीटकर मार डाला। मर्डर के बाद पत्नी की मौत को हादसा दिखाने की भी कोशिश की थी, लेकिन CCTV फुटेज के आधार पर पकड़ा गया। मामला दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम बरखा वासनिक (35) है। वह डौंडी विकासखंड में शेरपार हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षिका के पद पर पदस्थ थीं। आरोपी पति का नाम शिशपाल वासनिक है। वह बिजली विभाग में इंजीनियर के पद पर पदस्थ है।

हमले के बाद पत्नी की अस्पताल में मौत हो गई थी।
अब जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, 22 मार्च 2025 को स्कूल से छुट्टी के बाद बरखा वासनिक स्कूल के प्यून के साथ स्कूटी से दुर्ग लौट रही थीं। वह हितेकसा गांव के मंदिर के पास पहुंचे थे, तभी उन्हें बोलेरो ने टक्कर मार दी। बरखा और प्यून गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस दौरान बरखा की सांसें चल रही थीं। इसके बाद शिशपाल बोलेरो से नीचे उतरा। लोहे के रॉड से उस पर कई वार किए, जिसके उसकी मौके पर मौत हो गई। पहली नजर में यह महज एक सड़क हादसा लगा, लेकिन बरखा के परिजनों को इस पर शक हुआ।

आरोपी पति शिशपाल वासनिक, जिसने अपनी पत्नी को मार डाला।
सीसीटीवी फुटेज और बोलेरो नम्बर से पकड़ाया आरोपी पति
उन्होंने हत्या की आशंका जताई। परिजनों ने थाने से लेकर एसपी के कार्यालय के चक्कर काटे। सीसीटीवी फुटेज, बोलेरो नम्बर और स्कूल के बच्चों के दिए जा रहे बयान के बाद पुलिस को मामले की दोबारा जांच शुरू करनी पड़ी।
जांच में पता चला कि पति-पत्नी के बीच अनबन थी। दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे। पत्नी बच्चों को लेकर दुर्ग में अलग रह रही थी। इस बात से इंजीनियर नाराज था। शिशपाल ने पत्नी को मारने की साजिश रची।बरखा के आने-जाने की टाइमिंग, रास्ता और रोजमर्रा की आदतों की रेकी कर हत्या की।
पति और साथी पकड़ाया, पुलिस करेगी खुलासा
दल्लीराजहरा पुलिस ने पति शिशपाल और उसके सहयोगी को पकड़ा है। बालोद पुलिस इस मामले का खुलासा करेगी। एएसपी मोनिका ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच जारी है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।