SECL गेवरा कोयला खदान धंसने से 2 लोगों की मौत, एक घायल…कोयला चोरी करने के लिए गए थे, खुदाई के दौरान हुआ हादसा…

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के अंतर्गत आने वाली साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) की गेवरा कोयला खदान में एक दुखद घटना सामने आई है. मंगलवार की सुबह मिट्टी धंसने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा दीपका थाना क्षेत्र में हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, विशाल यादव (18) और धन सिंह कंवर (24) इस हादसे में अपनी जान गंवा बैठे. वहीं साहिल धनवार (19) गंभीर रूप से घायल है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोरबा// छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में SECL गेवरा कोयला खदान में मिट्टी धंसने से 2 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह 3 युवक कोयला चोरी करने खदान में घुसे थे। वे सब्बल से खुदाई कर कोयला निकाल रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक खदान में विशाल यादव (18) और धन सिंह कंवर (24) की जान गई है। वहीं साहिल धनवार (19) गंभीर रूप से घायल है। घायल साहिल धनवार किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा। 7 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मृतकों की डेडबॉडी रिकवर की गई है।
कोरबा में 7 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मृतकों की डेडबॉडी रिकवर की गई है।

खदान से मलबा हटाने के 7 घंटे बाद निकाली गई डेडबॉडी।
जानिए कैसे हुआ हादसा ?
दरअसल, 3 दोस्त सुबह-सुबह खदान में कोयला चोरी करने के लिए गए थे। तीनों युवक अपने साथ सब्बल और कोयला निकालने के लिए अन्य चीजें रखे थे। वह जैसे ही कोयला निकालने के लिए खुदाई कर रहे थे। 20-25 फीट गहरी खदान में मिट्टी धसकने लगी, जिसमें 3 लोग दब गए।
इस दौरान 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक का रेस्क्यू किया गया। घायल युवक साहिल को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है।

घटना स्थल पर विधायक प्रेमचंद पटेल मौजूद रहे। वह SECL पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
घटना स्थल पर पहुंचे विधायक प्रेमचंद पटेल
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल मौके पर पहुंचे। यहां हादसे की जानकारी ली। विधायक ने SECL प्रबंधन और पुलिस को रेस्क्यू कर शव बाहर निकालने को कहा है। वे वहीं मौके पर मौजूद रहे।
हालांकि SECL प्रबंधन ने मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख रुपए मुआवजा और SECL की निजी कंपनी में परिवार के लोगों को नौकरी देने का आश्वासन दिया है।
दीपका और हरदी पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
मामले पर दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि कुछ लोग गेवरा और दीपका माइंस की सीमा पर कोयला निकालने गए थे, तभी खदान धस गई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू की। 7 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद डेडबॉडी रिकवर की गई। लाश पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।