राजस्व मंत्री ने वार्ड क्र. 13 में सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण…

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 4, 2023

कोरबा (CITY HOT NEWS)//  – राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड क्र. 13 में सांसद मद से निर्मित 10 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया तथा विधायक मद से 10 लाख रूपये की लागत से वार्ड क्र. 13 अंतर्गत सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई। कार्यक्रम की गेस्ट आफ आनर कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, एम.आई.सी.के सदस्यगण, पार्षदगण, एल्डरमेनगण व अन्यनागरिकगण उपस्थित थे।


नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र अंतर्गत टी.पी.नगर कोरबा में सतनाम प्रांगण में सामुदायिक भवन का  फीता काटकर लोकार्पण किया एवं शिलान्यास पट्टिका का अनावरण के साथ ही वार्ड क्र. 13 सतनाम प्रांगण में ही सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि कोरबा को समस्यामुक्त शहर बनाना तथा इसका सर्वागीण विकास कर सम्पूर्ण विकसित शहर का रूप देना मेरा पुराना सपना था, कोरबा को समस्याविहीन शहर बनाने की दिशा में विकास के हर क्षेत्र में एक साथ कार्य किए जा रहे हैं, शहर के अधोसंरचनात्मक विकास के साथ-साथ सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा व चिकित्सा जैसे प्रमुख विषयों पर व्यापक स्तर पर कार्य हुए हैं तथा आज भी जारी हैं। विकास के कार्यो का लाभ समाज के सभी तबके तक पहुंचे यह हमारी सरकार की विशेष महत्वाकांक्षा है, ऐसा उन्हेाने अपने उद्बोधन में कहा।
लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर सभापति श्री श्यामसुंदर के साथ ही मेयर इन काउंसिल सदस्य सपना चौहान, पार्षद सुरेन्द्र जायसवाल, रवि चंदेल, एल्डरमेन बच्चूलाल मखवानी, सनददास दीवान, रामगोपाल यादव, रूपा मिश्रा, हरिश परसाई, भुनेश्वर राज, सतनामी कल्याण समिति के अध्यक्ष यू.आर. महिलांगे, विजय दिवाकर, जी.एल. बंजारे, सतेन्द्र डहरिया, विनोद डहरिया, विजय आदिले, रिंकू आदिले, नारायण लाल कुर्रे, के.डी.पात्रे, आर.डी.भारद्वाज, एस.आर.भारती, एस.आर.अंचल, संतदास दिवाकर, तिरथराम जांगडे़, गयादास पात्रे, संतोष लहरे, ए.डी.जोशी, अविनाश बंजारे, के.आर.डहरिया, बसंत चौहान एवं छत्रपाल कुर्रे आदि के साथ काफी संख्या में आम नागरिकगण उपस्थित थे।