रायपुर : वनोपज व्यापार अंतर्विभागीय समिति की 306वीं बैठक 14 मई को

रायपुर(CITY HOT NEWS)//

वन मंत्री श्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में कल 14 मई को वनोपज राजकीय व्यापार अंतर्विभागीय समिति की 306वीं बैठक आयोजित होगी। यह बैठक मंत्रालय, महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर स्थित कक्ष क्रमांक एम-3/13 में प्रातः 10.30 बजे से आयोजित होगी।

इस बैठक में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, वित्त विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, तथा अन्य संबंधित विभागों के सचिव और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।