वार्ड क्र. 15 ढोढ़ीपारा में सफाई कार्यो का महापौर ने किया गहन निरीक्षण, वार्डवासियों की सुनी समस्याएं…

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 3, 2023

कोरबा(CITY HOT NEWS)//- महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्र. 15 ढोढ़ीपारा क्षेत्र में आतंरिक नालियों की स्वच्छता कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होने ढोढ़ीपारा बस्ती के लोगों से भी मुलाकात करते हुए उनकी समस्या जानी। बस्तीवासियों ने बताया कि बारिश के दिनों में नाली के पानी बस्तियों में घुसते हुए घरों में आ जाती है, इस समस्या के निदान हेतु लोगों ने अनुरोध किया।
      महापौर श्री प्रसाद ने वस्तुस्थिति जाना, उन्होने बताया कि 15 साल पुरानी ईंटों से निर्मित जो नालियॉं बनी हुई हैं, उसे कांक्रीट नाली के रूप में परिवर्तन करने एवं प्राक्कलन तैयार करने हेतु सक्षम अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं, जिस पर कुछ समय पश्चात कार्यवाही प्रारंभ हो जाएगी। उन्होने साफ-सफाई का भी निरीक्षण करते हुए स्वच्छता से संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों पर इस संबंध में कोताही न बरतने के कड़े निर्देश दिए, चूंकि आगे आने वाला समय बारिश का है अतः वर्षा ऋतु प्रारंभ होने से पूर्व सभी वार्डो की नालियों की साफ-सफाई दुरूस्त करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए। वार्ड में प्रगतिरत कार्यो को गुणवत्तापूर्वक एवं समयसीमा अंतर्गत पूर्ण करने के निर्देश महापौर ने दिया।


इस मौके पर मेयर इन काउंसिल सदस्य सपना चौहान, पार्षद धनसाय साहू, अवधेश सिंह, दीपक राठौर, सालू पनरिया, सावित्री राठौर, सत्यभामा राठौर, हेतराम राठौर, गिरवर राठौर, कावेरी राठौर, राजकुमारी राठौर, सरस्वती राठौर, अंजनी राठौर, सफेदबाई, रीता विश्वकर्मा, दीप नारायण, सीताराम, रामप्यारे साहू तथा नगर पालिक निगम कोरबा के अधिकारी कर्मचारीगण के साथ ही अन्य वार्डवासी उपस्थित थे।