सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के जमीनी स्तर पर निराकरण का परीक्षण करने आयुक्त पहुंचे जोन कार्यालय…कितने आवेदनों का हुआ निराकरण, शेष बचे आवेदनों पर क्या हो रही कार्यवाही, आदि का परीक्षण कर समयसीमा में निराकरण करने के दिए निर्देश…

कोरबा (CITY HOT NEWS)///- आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने सुशासन तिहार 2025 के तहत आमजन की विभिन्न मांगों व शिकायतों समस्याओं के संबंध में उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए आवेदनों का जमीनी स्तर पर अब तक क्या निराकरण किया गया, कितने आवेदन शेष हैं, उन पर क्या कार्यवाही हो रही है, आदि की वास्तविक जानकारी का परीक्षण करने निगम के जोन कार्यालय पहुंचे, निराकृत एवं शेष बचे आवेदनों की समीक्षा की, निराकरण गुणवत्तापूर्ण हुआ या नहीं, का परीक्षण करते हुए शेष बचे आवेदनों का समयसीमा में निराकरण किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।


सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण के अंतर्गत आमनागरिकों द्वारा अपनी मांगों, शिकायतों व समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए थे, निगम के जोन कार्यालयों के माध्यम से इन आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही की जा रही है। आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय आज औचक रूप से निगम के टी.पी.नगर जोन कार्यालय पहुंचकर प्राप्त आवेदनों के निराकरण की कार्यप्रगति की सघन रूप से समीक्षा की, इस दौरान उन्होने अब तक कितने आवेदनों का निराकरण किया गया है, निराकरण गुणवत्तापूर्ण हुआ या नहीं, अभी कितने आवेदन निराकरण हेतु शेष बचे हैं, आदि की विस्तार से विषयवार समीक्षा करते हुए निर्धारित समयसीमा में सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश जोन कमिश्नर व संबंधित अधिकारियों को दिए।निर्माणाधीन नाले का किया निरीक्षण-

 नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा टी.पी.नगर जोनांतर्गत अशोक वाटिका के सामने से वार्ड क्र. 14 झरनापारा होते हुए मैंगजीनभांठा तक बडे़ नाले का निर्माण कराया जा रहा है, इस नाले के निर्माण से उक्त क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी। आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने निगम के अधिकारियों के साथ उक्त निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण किया, कार्य की गुणवत्ता को देखा तथा वर्क क्वालिटी पर विशेष फोकस करते हुए समयसीमा में नाले के निर्माण कार्य को पूरा किए जाने के निर्देश अभियंताओं को दिए।सीतामणी क्षेत्र का भ्रमण कर जानी वहॉं की समस्याएं – 

आयुक्त श्री पाण्डेय ने कोरबा पुराने शहर के सीतामणी क्षेत्र का भ्रमण किया, मुख्य मार्गो व बस्तियों का पैदल भ्रमण करते हुए वहॉं की साफ-सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, सड़क रोशनी व्यवस्था, अवैध कब्जा व अतिक्रमण सहित अन्य व्यवस्थाओं व समस्याओं का निरीक्षण किया, वहॉं की छोटी-बड़ी समस्याओ को जाना तथा निराकरण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिए।सफाई कार्यो का लिया जायजा-

 शहर भ्रमण के दौरान आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने कोसाबाड़ी,  बुधवारी, टी.पी.नगर क्षेत्र, पावर हाउस रोड, पुराने कोरबा शहर, सीतामणी क्षेत्र आदि का भ्रमण करते हुए साफ-सफाई कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होने नागरिकों से पूछा कि निगम का सफाई रिक्शा प्रतिदिन कचरा लेने के लिए आता है या नहीं, जिस पर लोगों ने बताया कि स्वच्छता दीदियॉं नियमित रूप से कचरा संग्रहित कर ले जाती हैं। आयुक्त श्री पाण्डेय ने सफाई कार्यो में और अधिक कसावट लाने, डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण कार्य को लगातार प्रभावी रखते हुए शत प्रतिशत घरों से कचरे का संग्रहण सुनिश्चित करने निर्देश   अधिकारियों को दिए।अस्थाई प्याऊ घरों का निरीक्षण-  

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा बढ़ती गर्मी व ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए राहगीरों, जरूरतमंदों व आमनागरिकों को शुद्ध व ठंडा पेयजल सुगम रूप से उपलब्ध कराने के लिए  विभिन्न चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों में अस्थाई प्याऊ घर संचालित कराए जा रहे हैं। आज आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने इन अस्थाई प्याऊ घरों का निरीक्षण किया, वहॉं की व्यवस्था को देखा तथा प्याऊ घरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा घडों में प्रतिदिन शुद्ध व ताजा पेयजल भरकर रखने, प्रतिदिन घडों का पानी बदलने आदि के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा, जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला एवं विनोद कुमार शांडिल्य, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सहायक अभियंता पीयूष राजपूत, सोमनाथ डेहरे आदि के साथ अन्य  अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।