गर्ल्स हॉस्टल के बाहर लड़कियों पर गंदे-गंदे कमेंट करते थे लड़के..नशे में छात्रावास के बाहर मचा रहे थे उत्पात..पुलिस ने 7 लड़कों को लिया हिरासत में..युवकों के परिजनों को भी फटकारा..

कोरबा जिले में गर्ल्स हॉस्टल के बाहर कुछ लड़कों ने लड़कियों पर गंदे-गंदे कमेंट किए है। सुभाष चौक स्थित जिला मेडिकल कॉलेज के छात्रावास प्रबंधन ने शिकायत दर्ज कराई कि कुछ बदमाश युवक नशे में छात्रावास के बाहर उत्पात मचाते हैं औप अभ्रद्र टिप्पणियां करते हैं।

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए प्रबंधन खुद उन्हें कॉलेज से छात्रावास तक छोड़ने जाता है। जांच में पता चला है कि आरोपी युवक वहां शराब और नशीले पदार्थों का सेवन भी करते थे। 7 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

वहीं, युवकों के परिजन उन्हें छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें फटकार लगाई।

पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को फटकारा

पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को फटकारा

पुलिस ने युवकों के परिजनों को डांटा

मेडिकल कॉलेज प्बंधन ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को लिखित शिकायत की थी। जिसके बाद तुरंत एसपी ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।सिविल लाइन पुलिस ने छात्रावास के आसपास के बगीचों और अन्य क्षेत्रों में छापेमारी की।

थाने ले जाकर पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की

थाने ले जाकर पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की

गर्ल्स हॉस्टल के आसपास शराबियों का अड्डा बन गया था

गर्ल्स हॉस्टल के आसपास शराबियों का अड्डा बन गया था

युवकों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि पकड़े गए युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सुभाष चौक अभिजात्य क्षेत्र है। लेकिन यहां का फलोद्यान शराबियों और नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराबियों की गतिविधियों पर अंकुश लगने की उम्मीद है।