Nia Sharma ने रिवीलिंग मोनोकिनी पर चढ़ाई लो-कट जींस, लोग बोले, ‘उर्फी जावेद की बड़ी बहन’

Nia Sharma gets trolled for revealing monokini look dress: टीवी सीरियल स्टार निया शर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी ताजा तस्वीरें शेयर की हैं। अदाकारा की ये तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं। अदाकारा की इन तस्वीरों को देखकर लोग बोले, ‘उर्फी जावेद की बड़ी बहन।’

निया शर्मा के बोल्ड लुक को देख उड़े लोगों के होश
निया शर्मा के बोल्ड लुक को देख उड़े लोगों के होशअदाकारा निया शर्मा की लेटेस्ट तस्वीरें फैंस के बीच खलबली मचाने लगीं। अदाकारा निया शर्मा अपनी लेेटेस्ट तस्वीरों में बेहद बोल्ड नजर आ रही थीं। 
निया शर्मा ने पहनी थी रिवीलिंग मोनोकिनी लुक वाली ड्रेस
निया शर्मा ने पहनी थी रिवीलिंग मोनोकिनी लुक वाली ड्रेसअदाकारा निया शर्मा ने रिवीलिंग मोनोकिनी लुक वाली एक ड्रेस पहनी थी। इस ट्रांसपेरेंट मोनोकिनी में अदाकारा ने बोल्ड तस्वीरें क्लिक करवाईं।
जालीदार मोनोकिनी पहन निया शर्मा ने दिखाया टशन
जालीदार मोनोकिनी पहन निया शर्मा ने दिखाया टशनअदाकारा निया शर्मा ने इस जालीदार मोनोकिनी में फैंस को टशन दिखाया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छाने लग गई हैं। 
निया शर्मा को देख लोग बोले 'उर्फी जावेद की बहन'
निया शर्मा को देख लोग बोले ‘उर्फी जावेद की बहन’अदाकारा निया शर्मा की ये तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आते ही ट्रोल्स के बीच चर्चा में आ गईं। इन तस्वीरों पर लोग कमेंट कर उन्हें उर्फी जावेद की बड़ी बहन तक बताने लगे।
जब निया शर्मा ने जींस के बटन खोलकर मारे थे पोज
जब निया शर्मा ने जींस के बटन खोलकर मारे थे पोजअदाकारा निया शर्मा ने इन तस्वीरों में जींस के बटन खोलकर बोल्ड तस्वीरें क्लिक करवाई थी। ये फोटोशूट भी काफी चर्चा में रहा था। 
निया शर्मा को नहीं पड़ता ट्रोल्स की बातों से फर्क
निया शर्मा को नहीं पड़ता ट्रोल्स की बातों से फर्कअदाकारा निया शर्मा टीवी इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में आती हैं। अदाकारा को ट्रोल्स की बातों से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता।
निया शर्मा ने नीचे बैठकर मारे गजब पोज
निया शर्मा ने नीचे बैठकर मारे गजब पोजअदाकारा निया शर्मा इन तस्वीरों में नीचे बैठकर तस्वीरें क्लिक करवाती दिखीं। इन तस्वीरों पर भी लोगों ने निया शर्मा की बुरी तरह से क्लास लगाई थी।
बोल्ड और बिंदास हैं निया शर्मा
बोल्ड और बिंदास हैं निया शर्माअदाकारा निया शर्मा बोल्ड और बिंदास अभिनेत्री हैं। उनकी ये तस्वीरें फैंस के बीच अक्सर छाई रहती हैं।
निया शर्मा के किलर लुक के दीवाने हैं फैंस
Image credit: Instagram/Nia Sharmaनिया शर्मा के किलर लुक के दीवाने हैं फैंसऐसा नही हैं कि अदाकारा निया शर्मा को हमेशा लोग ट्रोल ही करते हैं। कई लोग उनके दीवाने भी हैं। जो उनकी तस्वीरों पर भर-भरकर प्यार लुटाते हैं।