आकांक्षी जिला प्रभारी संयुक्त सचिव श्री नीरज बंसोड़ ने दिव्यांग आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण,

  • बच्चों की पढ़ाई एवं देखभाल पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश

कोरबा (CITY HOT NEWS)///भारत सरकार में संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला कोरबा के प्रभारी श्री नीरज बंसोड़ ने आज कोरबा नगरीय क्षेत्र के डिंगापुर रोड में जिला खनिज न्यास मद से निर्मित सर्वसुविधायुक्त दिव्यांग विद्यालय सह-छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने दिव्यांग विद्यालय परिसर में मनोरंजन संगीत कक्ष, शिक्षण-प्रशिक्षण कक्ष,  स्मार्ट क्लास रूम, बालक-बालिका शयन कक्ष, फिजियो एवं व्यायाम कक्ष, किचन, भोजन व स्वल्पाहार हॉल, पंजीयन काउंटर सहित पूरे परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालय में दर्ज बच्चों की सम्बंध में जानकारी लेते हुए  वहां के शिक्षकों, अधीक्षिका, केयर टेकर को बच्चों की पढ़ाई एवं देखभाल पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये सभी बच्चे खास है, इन्हें विशेष देखभाल  की आवश्यकता है, आप सभी इनके विकास में व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य करें। जिससे इन्हें अपने परिजनों की कमी महसूस ना हो। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अजीत वसंत, निगमायुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत श्री दिनेश नाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।