डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर एनटीपीसी सीपत द्वारा निकाली गयी प्रभात फेरी…

सीपत// एनटीपीसी सीपत में दिनांक 14.04.2025, को डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर श्री अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) के नेतृत्व में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स परिसर से डॉ. भीम राव अंबेडकर स्टेडियम तक प्रभात फेरी निकालकर बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी के द्वारा संविधान निर्माण में दिये गए योगदान को याद किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य कर्मचारियों द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि देकर संविधान निर्माता को नमन किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने वृक्षारोपण किया गया। मुख्य अतिथि श्री अनिल शंकर शरण जी द्वारा संविधान के प्रस्तावना का पठन कराया गया। इसके अलावा नगर परिसर में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया।


श्री अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने अंबेडकर जी के उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर श्री आलोक कुमार त्रिपाठी, महाप्रबंधक (आरएलआई एवं बीई), अन्य विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधि, संगवारी महिला समिति की सदस्याएँ, अनुसूचित जाति एवं जनजाति एसोशिएशन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में नगर परिसर के निवासी उपस्थित रहे।
इसके पूर्व दिनांक 12 अप्रैल 2025 को एनटीपीसी चिकित्सालय, अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कर्मचारी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान-जीवनदान के कथन को चरितार्थ करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 76 लोगों ने रक्तदान किया और इस पुनीत कार्य के सहभागी बने। इस शिविर में डॉ. श्री भवनीश समन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों की महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं क्विज, पेंटिंग, निबंध का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों, महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।