सीपत: एनटीपीसी द्वारा राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह “एकजुट हो, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें” थीम का किया जा रहा आयोजन

सीपत // केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अग्निशमन शाखा इकाई एनटीपीसी सीपत द्वारा दिनांक 14.04.2025 से 20.04.2025 तक राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह “एकजुट हों, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें” के थीम के साथ मनाया जा रहा है। इसका शुभारंभ दिनांक 14 अप्रैल 2025 को अग्निशमन सेवा दिवस के रूप में किया गया। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के असिस्टेंट कमांडेंट श्री राजकुमार द्वारा मुख्य अतिथि श्री अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), अन्य सभी महाप्रबंधक गण एवं सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों का अभिवादन किया गया । अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर 1944 में हुये बाम्बे डाकयार्ड की भीषण अग्नि दुर्घटना एवं देश भर में प्रत्येक वर्ष होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को मुख्य अतिथि श्री अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री आलोक कुमार त्रिपाठी, महाप्रबंधक (आरएलआई एवं बीई) श्री ब्रज राज रथ, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), श्री जय प्रकाश सत्यकाम, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री सत्यजीत भट्टाचार्य, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा), केऔसुब के असिस्टेंट कमांडेंट श्री राजकुमार एवं अन्य अधिकारीगणों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई। श्री अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने सभी को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई ।

राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा जिससे संयंत्र के कर्मचारियों, गृहणियों व बच्चों में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता आएगी l
