मोहर्रम बाई के लिए राशन कार्ड जारी, उचित मूल्य की दुकान से मिलेगा प्रतिमाह राशन…
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 2, 2023
गरियाबंद(CITY HOT NEWS)/ प्रदेश में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा सर्वभौम पीडीएस का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के तहत एकांकी या विधवा महिलाओं को 35 किलो चावल, 2-2 किलो नमक व शक्कर तथा 2 किलो चना प्रदाय किया जाता है। गरियाबंद जिले के ग्राम मैनपुरखुर्द की 64 वर्षीय श्रीमती मोहर्रम बाई को अब शासकीय उचित मूल्य दुकान से राशन मिलेगा।
जनचौपाल में कलेक्टर श्री प्रभात मलिक को ग्राम मैनपुरखुर्द की श्रीमती मोहर्रम बाई ने बताया कि उन्हें अपने जारी राशन कार्ड से राशन सामग्री मात्र 10 किलो मिलता है, इससे उनका गुजारा नहीं हो पाता। इस पर कलेक्टर ने उनके आवेदन पर संज्ञान लेते हुए मौके पर उपस्थित खाद्य विभाग के अधिकारी को उनके आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस पर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने उनसे आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर उनके लिए पात्रतानुसार राशनकार्ड जारी किया। अब उन्हें 35 किलो चावल, 2-2 किलो नमक व शक्कर तथा 2 किलो चना मिलेगा। श्रीमती मोहर्रम बाई ने राशनकार्ड मिलने से शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।