तेज रफ्तार बाइक पहले सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड से टकराई फिर खड़े हाइवा के पीछे जा घुसी, बहन की शादी का कार्ड बांटकर घर लौट रहे दोनों भाइयों की मौत…

बलरामपुर// बलरामपुर जिले में सड़क हादसे में 2 भाईयों की मौत हो गई। करकली में तेज रफ्तार बाइक सवार पहले सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड से टकराई फिर खड़े हाइवा के पीछे जा घुसी। बहन की शादी का कार्ड बांटकर दोनों भाई घर लौट रहे थे। घटना कुसमी थाना इलाके की है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम कुटकु निवासी संदीप नगेशिया (28 साल) अपने फुफेरे भाई दीपू नगेशिया (22 साल) के साथ शादी का कार्ड बांटने 7 अप्रैल को घर से निकला था। दोनों राजपुर के पाढ़ी में रात में रुक गए थे। वे शादी का कार्ड बांटते हुए मंगलवार देर शाम कुटकु लौट रहे थे। कुसमी-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर करकली के पास बाइक हादसे का शिकार हो गई।

निजी वाहन से अस्पताल ले जाया गया

युवकों की बाइक देर शाम करीब 8.30 बजे बेकाबू होकर स्कूल के साइन बोर्ड से टकरा गई। इसके बाद सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकरा गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी पहुंचाया गया।

इलाज के दौरान तोड़ा दम

गंभीर रूप से घायल दीपू नगेशिया की कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। वहीं, कुसमी सीएचसी से शुरुआती इलाज के बाद संदीप नगेशिया को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। संदीप नगेशिया को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां रात 2.30 बजे उसकी भी मौत हो गई।

शादी की खुशियां मातम में बदलीं

संदीप नगेशिया अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने के लिए फुफेरे भाई दीपू नगेशिया के साथ निकला था। हादसे में दोनों की मौत से घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। युवकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।