चोरों ने कंस्ट्रक्शन ठेकेदार के बंद मकान से सोने-चांदी के बिस्किट, हीरे के जेवरात और 50 हजार रुपए नकद सहित 15 लाख की चोरी की…मामले की जांच मे जुटी पुलिस…

कोरबा// कोरबा के एमपी नगर कॉलोनी में चोरों ने कंस्ट्रक्शन ठेकेदार के बंद मकान को निशाना बनाया। आधी रात को हुई इस चोरी में करीब 15 लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
सुबह चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वॉड की मदद से चोरों का सुराग लगाने की कोशिश की। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, सुजीत कुमार कंस्ट्रक्शन ठेकेदार है और एमपी नगर के एमआईजी 1/139 नंबर के मकान में अपने परिवार के साथ रहता है। ठेकेदार कोरबा शहर के अलावा दूसरे जिलों में भी ठेकेदारी का काम करता है। सुजीत अपने परिवार के साथ किसी काम से भिलाई गया हुआ था। उसे फोन पर जानकारी मिली कि उसके घर में चोरी हो गई है।

परिवार के साथ भिलाई आया था ठेकेदार
मकान मालिक सुजीत कुमार भिलाई गए हुए थे। इसी बीच उनके मकान में चोर घुस गए। चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर सोने-चांदी के बिस्किट, हीरे के जेवरात और 50 हजार रुपए नकद चुरा लिए।
चोरी का पता सुबह तब चला, जब ऊपरी मंजिल के किराएदार ने देखा कि दरवाजा बाहर से बंद है। जांच में पता चला कि नीचे के कमरे का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था। बेडरूम का सामान बिखरा मिला और अलमारी का रैक टूटा हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वाड की मदद से चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दो संदिग्ध युवक नजर आए हैं। मकान मालिक सुजीत कुमार भिलाई से कोरबा लौट रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बहन ने दी घर में चोरी की जानकारी
सुजीत के घर के पास रहने वाली छोटी बहन रूमा शर्मा ने बताया कि यह दो मंजिला घर है, जिसमें सुजीत का परिवार नीचे रहता है और ऊपर का हिस्सा किराए पर दिया गया है। बुधवार सुबह जब ऊपर के किराएदार ने स्कूल जाने के लिए दरवाजा खोला, तो वह बाहर से बंद था। बाद में दरवाजा खोला गया, और नीचे जाकर देखा तो रूम के मेन डोर का ताला टूटा हुआ था और अलमारी का रेक भी टूटा हुआ था।
बेडरूम का सामान भी बिखरा हुआ था। उसने यह जानकारी सुजीत को फोन करके दी। सुजीत ने बताया कि घर में लगभग 12 से 15 लाख के सोने-चांदी के बिस्किट, हीरे के गहने और 50 हजार रुपये नकद रखे हुए थे। चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर यह सामान चुरा लिया था।

सीसीटीवी कैमरे में नजर आए दो संदिग्ध युवक
इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस में की गई, और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जांच के दौरान डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया, और डॉग ने एमपी नगर चौराहे तक दौड़ लगाई, जिससे पुलिस ने जांच में मदद ली। ठेकेदार के घर से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध युवक नजर आए, जिससे पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
चोरी की सूचना मिलने के बाद मकान मालिक को सूचित किया गया, और वह भिलाई से कोरबा वापस आ रहे हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है।