शराबी पिता की बुरी नीयत से परेशान होकर बेटी ने पति के साथ मिलकर कर दी हत्या…फिर लाश को साड़ी में लपेटकर खेत ले जा कर जला दिया..बेटी से रेप के मामले में 3 साल पहले भी जा चुका था जेल.

भिलाई// छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पिता की बुरी नीयत से परेशान होकर बेटी ने पति के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद लाश को साड़ी में लपेटकर खेत ले गए। जहां शव को केरोसीन डालकर जला दिया। शराबी पिता बेटी से रेप के मामले में 3 साल पहले भी जेल जा चुका था। लेकिन जेल से छूटते ही वह फिर से बेटी पर गंदी नीयत रखता था।
मामला भिलाई थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक शनिवार (5 अप्रैल) रात शराब के नशे में रॉकी लांजेवार (40) ने पत्नी-बेटी और दामाद को गालियां दी और झगड़ा करने लगा। बेटी का आरोप है कि पिता ने उसे गलत तरीके से पकड़ा था।
पिता पर रॉड से किया हमला
इस दौरान दामाद भी वहां मौजूद था। गुस्साए बेटी (20 साल) और दामाद (21 साल) ने शराबी पिता पर रॉड से हमला कर दिया। हमले में रॉकी लांजेवार बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद हत्या की जानकारी बेटी ने अपनी मां (35 साल) को दी।
साक्ष्य छिपाने के लिए तीनों ने मिलकर शव को मेटाडोर (ट्रक) में भरकर उम्दा रोड ले गए और लाश को जला दिया। 6 अप्रैल को खेत में अधजली लाश देखने पर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

मामले का खुलासा करते एएसपी सुखनंदन राठौर और अन्य अधिकारी।
शव को मेटाडोर से खेत तक ले गए
सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि, घटना में रॉकी लांजेवार का सिर फटने से उसका काफी खून बह गया और मौके पर ही मौत हो गई थी। लाश को ठिकाने लगाने के बाद बेटी-दामाद और पत्नी वहां से घर आ गए। अगले दिन जब पुलिस सूचना पाकर पहुंची तो चेहरा जल जाने से उसकी पहचान नहीं हो पाई थी।
साइबर प्रहरी ग्रुप से हुई पहचान
जब शव की पहचान नहीं हुई तो पुलिस ने अधजली लाश को साइबर प्रहरी ग्रुप में डाला। रॉकी के हाथ में बने टैटू को देखकर पावर हाउस का एक युवक उसे पहचान गया और पुलिस को फोन कर सूचना दी। इसके बाद पुलिस जब मृतक के घर पहुंची तो वहां कोई नहीं था। इससे पुलिस को शक हुआ और उसके बाद अपराधियों की एक-एक कड़ी जुड़ती चली गई।

हत्या के केस में बेटी-दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले
घटनास्थल पर पुलिस को किसी बड़ी गाड़ी के टायर के चिन्ह मिले थे। इससे साफ हो गया था कि शव को किसी बड़े वाहन से लाया गया और फिर जलाया गया। पुलिस ने गाड़ी की पहचान करने के लिए त्रिनयन एप के जरिए उमदा पथर्रा मार्ग में जाने वाले सभी वाहनों को सीसीटीवी फुटेज से चेक किया।
पुलिस को पता चला कि आरोपी दामाद मेटाडोर से पर्थरा के पास जाते देखा गया है। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने बेटी-दामाद और पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।