शिक्षक के घर से दिनदहाड़े लाखों की चोरी..शादी समारोह में शामिल होने गये परिवार के सुने आवास से सोने-चांदी के जेवरात समेत 5 लाख रुपए की चोरी…

कोरबा// कोरबा में एक शिक्षक के घर से चोरों ने दिनदहाड़े लाखों की चोरी कर ली। घटना उरगा थाना क्षेत्र के बरपाली गांव की है। रंगबेल स्कूल में पदस्थ शिक्षक सुनील कुर्रे का परिवार सक्ति में एक शादी समारोह में गया हुआ था।
सुनील के माता-पिता पास के घर में रहते हैं। रविवार सुबह उन्होंने घर में ताला लगाया और चले गए। शाम को जब वे वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था। अलमारी का ताला भी टूटा था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तुरंत अपने बेटे को सूचना दी और उरगा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

शिक्षक के घर से चोरों ने दिनदहाड़े लाखों की चोरी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। सुनील के अनुसार चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात समेत करीब 5 लाख रुपए के सामान की चोरी की है। सुनील ने बताया कि उनके घर में यह पहली बार चोरी हुई है। हालांकि इससे पहले कई बार उनकी गाड़ी से पेट्रोल चोरी हुआ है। आसपास के अन्य घरों में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।