इंडस्ट्रियल पार्ट्स और ऑक्सीजन सिलेंडर दुकान में लगी अचानक भीषण आग…इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स और गैस सिलेंडर सहित कई अन्य सामान जलकर खाक

कोरबा / कोरबा जिले में स्थित बालाजी गैस नामक इंडस्ट्रियल पार्ट्स और ऑक्सीजन सिलेंडर दुकान में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई। दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स और गैस सिलेंडर सहित कई अन्य सामान जलकर खाक हो गए। इसमें लगभग 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

आग की लपटें देखते ही आसपास के लोगों ने डायल 112 और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर तीन दमकल गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया। लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

यह घटना दर्री थाना क्षेत्र के मेन रोड की है। शनिवार को मेन रोड में स्थित बालाजी गैस नामक इंडस्ट्रियल पार्ट्स और ऑक्सीजन सिलेंडर दुकान में आग लग गई। गैस दुकान में इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स और गैस सिलेंडर सहित कई अन्य सामान थे, जिससे आग काफी तेज से फैलने लगी।

आग की लपटें देखकर आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 और फायर ब्रिगेड की टीम को दी। सूचना मिलते ही पुलिस को फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया।

आग की घटना में नहीं हुई कोई जनहानि

इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकान में रखे गए कई कीमती सामान जलकर खाक हो गए हैं।

दुकान के संचालक सुरेश कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार सुबह उन्हें पड़ोसियों से सूचना मिली कि दुकान से धुआं उठ रहा है। जब उन्होंने दुकान खोलकर देखा तो आग की लपटें बढ़ने लगी, जिसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पहुंची दमकल कर्मियों ने काफी संघर्ष के बाद आग पर काबू पाया।

आग में 50 लाख का नुकसान

सुरेश कुमार ने बताया कि इस आगजनी में उन्हें लगभग 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है, क्योंकि दुकान में इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स और गैस सिलेंडर सहित कई अन्य सामान थे। जो जलकर खाक हो गए। दुकान में तीन कमरे थे, जिनमें से दो कमरों में इलेक्ट्रॉनिक सामान रखा था, और वह सब जलकर खाक हो गया।

यह भी बताया जा रहा है कि अगर आग गैस सिलेंडर तक पहुंच जाती, तो यह एक बड़ी घटना का रूप ले सकती थी, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना के बाद मुख्य मार्ग होने के कारण लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और सड़क पर जाम लग गया।

इसके बाद दर्री थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवाजाही को नियंत्रित किया और घटनाक्रम की जानकारी ली।