Palmistry Manibandh Rekha: मणिबंध पर ऐसा निशान हों तो मिलता है विरासत में खूब सारा धन…
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 2, 2023
Manibandh Rekha In Palmistry: हाथ में मौजूद रेखाएं और चिन्ह वर्तमान और भविष्य के बारे में पूरी जानकारी देती हैं। ये रेखाएं और निशान धन, भाग्य, आयु, करियर, जीवन यात्रा आदि समेत कई चीजों की जानकारी देती हैं। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि मणिबंध पर बनने वाले निशान आपके लिए कितने लाभदायक हो सकते हैं…
हथेली और हाथ जहां जुड़ते हैं, उसे कलाई कहा जाता है और कलाई पर बनने वाली रेखाओं को हस्तरेखा शास्त्र में मणिबंध कहते हैं और अंग्रेजी में इनको ब्रेसलेट लाइन्स कहा जाता है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हाथ में मौजूद रेखाएं और निशान व्यक्ति के भविष्य और वर्तमान के बारे में पूरी जानकारी देते हैं। इनको देखकर आप आसानी से आने वाली सुख समृद्धि और परेशानियों के बारे में जान सकते हैं। मणिबंध पर बनने वाले निशान आपको बुलंदियों पर ले जा सकते हैं और जीवन में तरक्की के नए नए मार्ग बनते हैं। हस्तरेखा शास्त्र के मुताबित अगर आपके मणिबंध पर ये निशान पाए जाते हैं तो विरासत में काफी संपत्ति और धन मिलता है। आइए जानते हैं मणिबंध पर बनने वाले इन निशानों के बारे में…
अगर सुंदर हों मणिबंध की रेखाएं
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर मणिबंध पर मौजूद रेखाएं सुंदर हों और पहली रेखा के बीच में ‘क्रॉस’ का चिह्न हुआ हो तो जीवन के पहले हिस्से में परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन मध्य और बाद के चरण में उनका जीवन काफी सुख-शांति के साथ व्यतीत होता है। साथ ही कई तरह के रोगों से भी निजात मिलती है।
मणिबंध रेखा के बीच में हो क्रॉस का चिह्न
अगर मणिबंध से कोई रेखा निकले और वह सीधे जाकर गुरु पर्वत तक पहुंच जाए। साथ ही मणिबंध की पहले रेखा पर ‘क्रॉस’ या ‘कोण’ का चिह्न हो तो ऐसे व्यक्ति को किसी यात्रा की वजह से काफी धन लाभ की प्राप्ति होती है और जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है। साथ ही परिवार में भी सुख-शांति बनी रहती है।
मणिबंध रेखा के बीच में हो कोण का चिह्न
अगर मणिबंध की पहले रेखा के बीच में ‘कोण’ का चिह्न मौजूद है तो व्यक्ति को मौजूदा समय में काफी मेहनत करनी पड़ती है लेकिन 40 साल के बाद भाग्य उदय होता है, जिसकी वजह से किसी की विरासत मिलती है। वहीं अगर मणिबंध की रेखाएं नीलापन लिए हुए हैं तो व्यक्ति रोगी होता है और पीली मणिबंध रेखाएं विश्वासघात की सूचक मानी जाती हैं।
मणिबंध रेखा के बीच में हो त्रिकोण का चिह्न
मणिबंध की पहली रेखा के बीच में अगर ‘त्रिकोण’ चिह्न हो और त्रिकोण के अंदर ‘क्रॉस’ हो तो उस व्यक्ति को उत्तराधिकार द्वारा धन प्राप्ति होती है। उसको जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है और विदेशों की भी काफी यात्रा करता है। वहीं मणिबंध की रेखा हथेली में आ जाती है तो उस व्यक्ति को काफी बड़े पद की प्राप्ति होती है और सम्मान में भी इजाफा होता है।
मणिबंध रेखा के बीच में हो तारे का चिह्न
अगर हाथ में सभी रेखाएं सही स्थान पर हों और मणिबंध की पहली रेखा के बीच में ‘तारे’ का चिह्न बना हुआ हो तो यह बहुत शुभ व लाभदायक माना जाता है। ऐसे व्यक्ति को विरासत में काफी धन की प्राप्ति होती है और सभी कार्य आसानी से बनने लग जाते हैं। वहीं यही चिह्न ऐसे हाथ में हो जिसमें असंयम और दुराचार प्रकट होता हो तो यह व्यभिचारी प्रवृत्ति का द्योतक है।
नोट : यह तमाम जानकारी जनरुचि को ध्यान में रखकर दी जा रहा है, ज्योतिष और धर्म के उपाय और सलाहों को अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं। कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।