पिकनिक मनाने आए युवक की हसदेव नदी में डूबने से मौत, नहाते समय तेज बहाव में बहा…तीन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने देवरी पिकनिक स्पॉट पर पहुंचा था युवक…

जांजगीर-चांपा// जांजगीर-चांपा के देवरी पिकनिक स्पॉट पर बनारी गांव से पिकनिक मनाने गए 22 वर्षीय सप्रग्य पांडेय हसदेव नदी में नहाते समय तेज बहाव में बह गया। जिससे उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। रविवार को वह अपने तीन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा हुआ था।

स्थानीय लोगों ने युवक को बचाने का प्रयास किया। लेकिन सुरक्षा उपकरणों के अभाव में उसे बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलने पर गोताखोर और पंतोरा पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक गांव के लोगों ने किसी तरह से रेस्क्यू ऑपरेशन कर शव को बरामद किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

पि​कनिक स्पॉट पर नहीं लगे हैं चेतावनी बोर्ड

देवरी पिकनिक स्पॉट पर यह पहला हादसा नहीं है। यहां पहले भी कई लोग जान गंवा चुके हैं। स्थल पर न तो सुरक्षा गार्ड हैं, न लाइफ जैकेट और न ही कोई बचाव उपकरण। चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगे हैं, जिससे लोग खतरनाक क्षेत्रों में चले जाते हैं।

पिकनिक स्पॉट पर लाइफ गार्ड की मांग

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा गार्ड और लाइफ गार्ड की तैनाती की मांग की है। साथ ही, खतरनाक क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाने और आपातकालीन बचाव उपकरणों की व्यवस्था करने की मांग की है। नदी में स्नान के लिए सुरक्षित क्षेत्रों के सीमांकन की भी मांग की गई है।

युवक की मौत से परिजन सदमे में है। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की उदासीनता के कारण यह क्षेत्र मौत का जाल बनता जा रहा है।

देवरी पिकनिक स्पॉट पर पहले भी जान गंवा चुके हैं लोग

यह पहली बार नहीं है जब देवरी पिकनिक स्पॉट पर किसी की जान गई हो। पहले भी कई लोग यहां डूब चुके हैं, लेकिन प्रशासन हमेशा की तरह मूकदर्शक बना हुआ है। सवाल यह है कि क्या इस बार प्रशासन नींद से जागेगा, या फिर यह मामला भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा?