युवती की फेसबुक के जरिए युवक से हुई दोस्ती, फिर युवक ने शादी का झांसा देकर किया रेप..नौकरी लगवाने के नाम पर5 लाख रुपए भी वसूले..

Last Updated on 3 hours by City Hot News | Published: March 1, 2025

रेपबिलासपुर// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवती की फेसबुक के जरिए युवक से दोस्ती हुई, फिर शादी का झांसा देकर रेप किया। अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर नौकरी लगवाने 5 लाख भी वसूल लिए। अब न पैसे लौटाए न ही शादी कर रहा है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी एसआर साहू के मुताबिक, जांजगीर-चांपा जिले में रहने वाली 22 वर्षीय युवती बिलासपुर के निजी संस्थान में काम करती है। 2 साल पहले सारंगढ़ जिले के कोसिर निवासी धनसाय जांगड़े उर्फ विक्रम (26 साल) ने फेसबुक के माध्यम से उससे दोस्ती की।

प्यार में बदली दोस्ती, फिर शादी का वादा कर रेप

इस दौरान दोनों पहले मैसेंजर से बात करने लगे। इसी बीच युवक ने युवती का मोबाइल नंबर ले लिया। फिर फोन पर दोनों बातचीत करने लगे।​​​​​​ उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। युवती का आरोप है कि, विक्रम ने उसे शादी करने का वादा किया। जिसके बाद युवती से मिलने युवक बिलासपुर आ गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया।

5 लाख रुपए भी वसूले

बातचीत के दौरान उसने अपनी ऊंची पहुंच होने का झांसा दिया। उसने युवती की सरकारी नौकरी लगाने की बात कही। इस बहाने उसने युवती से 5 लाख रुपए भी वसूल लिए। पैसे लेने के बाद युवक का व्यवहार बदल गया। लड़की की नौकरी भी नहीं लगी।

FIR दर्ज, तलाश जारी

जिसके बाद युवती ने उससे पैसे वापस मांगे। लेकिन, युवक ने न तो उससे शादी की और न ही पैसे वापस किए। जिससे परेशान होकर युवती ने 28 फरवरी को पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। जिस पर पुलिस ने धनसाय जांगड़े उर्फ विक्रम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है।